जल
व्यर्थ बहाकर तुम ऐसे, मुझको ना करना बर्बाद,
जल है तो जीवन है सत्य सदा तुम रखना याद,
प्यासे ही तुम रह जाओगे, मेरे बिना न जी पाओगे,
आज नही है कदर तुम्हें, कल बैठ के तुम पछ्ताओगे ,
संसार के हर प्राणी को, मेरी जरूरत पड़ती है,
होती है जो बर्बादी तो , नित उम्र मेरी घटती है,
रोओगे तुम जल न होगा जब तुम्हारे साथ मे,
सोचो-समझो फैसला, अब है तुम्हारे हाथ में
मेरे बिना इस दुनिया में, जीना ही समझो मुश्किल है,
अपनी नहीं भविष्य की सोचो, भविष्य मुझमें शामिल है