जल बिन सूना है संसार
जल जीवन का है आधार
जल जग का करता उद्धार ।
जल सृष्टि का एक उपहार
जल से भू पर बनी बहार ।
जल औषध का एक प्रकार
करता रोगों का संहार ,
व्यर्थ बहे न जल की धार
इस पर हम सब करें विचार ।
वनचर जलचर या नर – नार
जल से सब में प्राण – सँचार
जल से वन हैं सदाबहार
जल बिन सूना है संसार ।
डॉ रीता
आया नगर , नई दिल्ली – 47