जलना तो पड़ेगा
जलना तो पड़ेगा जीने के लिए।
विकास के प्रवाहों के लिए।
क्षण-क्षण का आनंद उठाने के लिए।
विशाल लक्ष्य पाने के लिए।
स्वयं का रास्ता बनाने के लिए।
आराजकता का तूफ़ान थामने के लिए।
आसमा सी ऊंचाइयां छू जाने के लिए।
चुनौतियों से जीवन बनाने के लिए।
समाज को भ्रांतियों से निकालने के लिए।
गरम रक्तों पर शीतलता लाने के लिए।
शहीदों का सहारा बन जानें के लिए।
आत्मविश्वास फिर बढ़ाने के लिए।
शांति जैसी एकाग्रता लाने के लिए।
तनाव की वजह को मिटाने के लिए।
जिद्दी बनके लक्ष्य पाने के लिए।
इतिहास में एक और पन्ना जोड़ने के लिए।
जलना तो पड़ेगा जीने के लिए।