जरूर जीत सकते हो।
मेरे गांव में एक लड़का था बड़ा ही सीधा बड़ा ही सच्चा, पढ़ाई में सबसे आगे । स्कूल की पढ़ाई बड़े ही ईमानदारी एवं निष्ठा से पूरी करने के बाद वो महाविद्यालय में गया , वो बड़ा ही मासूम था महाविद्यालय की पढ़ाई उसने बड़ी उदारता से शुरू किया लेकिन धीरे धीरे उसकी मासूमियत ही उसका दुश्मन बन गया, वो हर विषय में फेल होता चला गया लेकिन उसने हार नहीं मानी वो पढ़ाई करता रहा , लेकिन फिर भी पूरी तरह सफल नहीं हो पाया।
फिर उसने उस विषय के बारे में गहन चिंतन किया तो उसमे उसको निष्कर्ष मिला की उसका रुचि उस विषय में था ही नहीं, तुरंत उसने विषय बदला और वो बड़े ही अच्छे अंकों से सफल हो गया।
: इस कहानी से हमे ये सीख मिलती है की हम चाहे कितने भी बुद्धिमान क्यों न हो जिस काम में हमें रुचि नहीं लगती वो काम पूरा करना असम्भव सा हो जाता है।।
आप सभी का सलाह प्रार्थनीय है। कृपया मुझे अपना कीमती सलाह जरूर दे।।।
।।बहूत बहुत धन्यवाद।।
: बिमल रजक
rajakbimal800@gmail.com