जब भी लगे
जब भी लगे
कि जिंदगी बड़ी मुश्किल हो रही है,
परेशानियां बढ़ती जा रही हैं,
हमें कोई समझ नहीं पा रहा,
अपने ही घर में अपनों के साथ दम घुट रहा है,
अब सांस नहीं ले पाएंगे और
खुद को खत्म करने का खयाल आए…
तो एक बार खुद को एक मौका देना
और निकल जाना अनजान रास्तों पर…
पहाड़ों की ऊंचाई नज़रों से नापना,
समंदर की गहराई परछाई से जानना,
रेत को फिसलते देखना,
और ठंड को आसमान से गिरते देखना…
सच मानो फिर कभी मरना नहीं चाहोगे
जिंदगी छोटी ना लगने लगे तो कहना…
यारों जिंदगी हर हाल में खूबसूरत है… 😊