जप ले प्रभु का नाम तू बन्दे
जप ले प्रभु का नाम तू बन्दे
*********************
जप ले प्रभु का नाम तू बन्दे ,
मत कर तू झूठा अभिमान बन्दे।
झूठी है ये काया,झूठी है ये माया,
मत कर तू इस पर गुमान बन्दे।।
न कुछ लाया था,न कुछ ले जायेगा,
मरने के बाद यही सब रह जायेगा।
किसके लिए ये कुछ जोड़ रहा तू बन्दे,
तेरा शरीर भी मिट्टी में मिल जाएगा बन्दे।।
जप ले प्रभु का नाम तू बन्दे।।
जीते जी अच्छे काम कर ले बन्दे,
मत पड़ तू माया के इस फंदे मे।
माया बनी मकड़ी का जाल बन्दे,
इसमें फसके मर जायेगा तू बन्दे।
जप ले प्रभु का नाम तू अब बन्दे।
झूठे हैं इस दुनिया के रिश्ते नाते,
जीते जी भाते है ये सबको नाते।
मरने के बाद टूट जायेंगे ये नाते,
भूल जायेगी ये दुनिया सब नाते।।
जप ले प्रभु का नाम भूल जा ये नाते।
जप ले प्रभु का नाम तू अब बन्दे।।
ऊंचे ऊंचे तूने ये महल है बनाऐ,
मरने के बाद ये तेरे काम न आए।
मिलेगी न दो गज जगह तुझको,
फिर क्यों तूने झूठे स्वप्न सजाए।।
स्वप्न छोड़ भज ले प्रभु का नाम बन्दे।
भज ले प्रभु का नाम अब तू बन्दे।
कोरोना का ये दौर है छाया,
टूट रही है इससे सबकी काया।
कहीं जल प्रलय पड़ रही भारी,
कहीं हो रही बर्फ़ की मारामारी।
ये प्रकृति का सब खेल है बन्दे,
भज ले प्रभु का नाम तू बन्दे।।
पढ़ा है तूने त्रिकोण षटकोण बन्दे,
पढ़ा नहीं जीवन का दृष्टिकोण बन्दे।
बदल ले जीवन का दृष्टिकोण बन्दे
नकारत्मक से सकारत्मक हो बन्दे
फिर न मिलेगा समय तुझे ये बन्दे
भज ले प्रभु का नाम तू बन्दे।
जप ले प्रभु का नाम तू बन्दे।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम