*जन्म कन्या का हुआ है, हर्ष से भर जाइए (हिंदी गजल/ गीतिका)*
जन्म कन्या का हुआ है, हर्ष से भर जाइए (हिंदी गजल/ गीतिका)
_________________________
1
जन्म कन्या का हुआ है, हर्ष से भर जाइए
संग बाजा-बैंड के, लेकर इसे घर जाइए
2
पुण्य के फल से बने हैं, आप कन्या के पिता
पालकर यह ठाठ से, संसार से तर जाइए
3
देवियॉं विद्या की युग से, बेटियॉं होती रहीं
दृश्य यह ही बेटियों के, आप रच कर जाइए
4
दो घरों का हैं उजाला, बेटियॉं संसार में
उनको पढ़ा कर इस तरह, जग का तिमिर हर जाइए
5
वह जहॉं पर भी रहे, लेकिन कहेगी आपसे
मॉं-पिताजी छोड़ सब चिंताऍं मुझ पर जाइए
—————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451