जन्मदिवस पर भाई को शुभकामनाएं…!!!!
आया है आज फिर ये खूबसूरत सा- दिन…
मुबारक हो भाई तुम्हें ये तुम्हारा जन्मदिन।
मिले तुम्हें ढेरों उपहार…
प्रेम मिले प्रतिक्षण अपार।
भविष्य हो तुम्हारा सुनहरा…
अपनों के प्रति प्रेम रहे सदा गहरा।
चेहरे पर रहे हमेशा मुस्कान…
ऊंचाइयों को छुओ तुम, मिले तुम्हें ऊंचा मुकाम।
दुआ है तुम्हारी बहन की ख्वाहिशें तुम्हारी हो सारी पूरी…
अपनों से ना हो कभी कोई दूरी।
ना कोई परेशानी बने तुम्हारे जीवन में बाधक…
मेरे भाई, जन्मदिवस हो तुमको मुबारक।
छूना तुम आसमां की ऊंचाई…
बनना पापा की परछाई।
माता- पिता की ओर से ढेरों शुभकामनाएं…
करना पूर्ण उनकी सभी आशाएं।
खुशियां मिले तुम्हें बेशुमार…
यह शुभ दिन आए हर बार।
_ज्योति खारी