जनदृष्टि संस्थान, बदायूँ द्वारा “राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान-2024” से सम्मानित हुए रूपेश
सिवान बिहार के युवा साहित्यकार एवं शोध छात्र, शिक्षक रूपेश कुमार को शिक्षा मे विशेष उपलब्धि के लिए 15 जुलाई को राष्ट्रीय संस्थान ‘जन दृष्टी व्यवस्था सुधार मिशन संस्थान,बदायू़ँ के “सन्तपाल सिंह राठौङ स्मृति नवम् राष्ट्रीय सम्मान समारोह- 2024” संस्थापक अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौङ, राष्ट्रीय सचिव पल्लवी शर्मा के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया । इनको हाल ही मे Qualification Center for International Arbitration for justice and peace Ohanaeze Ndigbo ghana organisation UN-ONGO से HONORARY DOCTORATE DEGREE की उपाधि से भी नवाजा गया है। इनकी विभिन्न सांझा संग्रह मे रचना, चार एकल संग्रह विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक विषयों पर आलेख प्रकाशित हो चुके है । वर्तमान मे रूपेश विज्ञान के शोध छात्र, शिक्षक एंव प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है लेकिन साहित्य एव शिक्षा मे इनकी काफी रूचि है रूपेश गरीब छात्रों को वर्षों से निशुल्क, निस्वार्थ भाव से शिक्षा दे रहे है जिसके कारण इनको देश ही नही विदेशों से भी अनेकों सम्मानों से यथा लखनऊ मे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान, दिल्ली मे कबीर कोहिनूर सम्मान, इंदौर मे अभ्युदय सम्मान इत्यादी सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । रूपेश के संपादकीय मे भी चार साहित्यिक पुस्तकें आ चुकी है । रूपेश अद्भुत प्रतिभा के धनी है जिसके कारण इनकी रचनाओं को देश- विदेशों के पत्र-पत्रिकाओं में जगह मिल चुकी है । भौतिक विज्ञान का छात्र होते हुए भी साहित्य मे आपका विशेष स्थान है। इनके साथ ही संस्था की ओर से देश के 26 राज्यों के 151 शिक्षक एवं 51 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया । इनके साथियो सहित समस्त परिवार के सदस्यों एवम गणमान्य व्यक्तियों ने बधाईयाँ प्रदान की |