जनता कर्फ्यू स्वर्णिम दिन
जन -जन की सुरक्षा मे ।
एक देश के प्रधानमंत्री ने ।
छेङा एक प्रमुख तार ।
22 मार्च को हे! देश के नागरिको ।
अपने आप को रखो संयम मे ।
निकलो न 7:00 Am – 9:00Pm तक ।
अपने घर से सफल करो जन अभियान को ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की इसकी बङाई ।
भारतीय प्रधानमंत्री ने जो यह कदम उठाई ।
जनता कर्फ्यू यानि की जनता खुद ये फेरे टेर ।
भीङ -भाङ से दूर रहे हम ।
स्वच्छता के साथ रहे हम ।
अपने उत्तरदायित्व निभा कर।
आप स्वस्थ तो जग स्वस्थ ।
सबका यही पूर्ण मत ।
सफल करे जनता कर्फ्यू को ।
अमर करे इस दिन को ।
ये पहल है अमल मे रखना ।
अपने को खुद बंधन मे रखना ।
सोने-चांदी, हीरे से भी मूल्यवान है ।
व्यक्ति का स्वास्थ्य ।।
गलती कर कोई ।
मत धो बैठना जिंदगी से हाथ ।
होगा ये अभियान तभी सफल ।
जब होंगे हम सभी साथ – साथ ।
जनता कर्फ्यू यानि स्वयं की सुरक्षा ।
बस रहे सबकी यही आकांक्षा ।।
कोरोना वायरस के मद्देनजर ।
उठाया गया यह कदम ।
आप भी इसमे बनाए रखे ।
देखो प्रतिनिधित्व हो न कम ।
जनता कर्फ्यू -एक संदेश विश्व की ओर ।
भारतीयता की गरिमा का शोर ।
हम ध्यान रखे अपना ।
यही है इसके संदेश का जोर ।।
??RJ Anand Prajapati ??
।