जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य जन्मोत्सव
आक्रांताओं का उत्पात मचा था, धर्म था गहरे संकट में
समाज टूट कर बिखर रहा था, ऊंच नीच के झंझट में
संकट की इन घड़ियों में, रामानंदाचार्य स्वामी आए
राम नाम के महा मंत्र से, दुनिया को मार्ग बताए
राम नाम के महा मंत्र से,नई चेतना आई
रामानंदीय संप्रदाय ने, दुनिया में अलख जगाई
सामाजिक समभाव बढ़ाया, धर्म का मान बढ़ाया
राम नाम का परम प्रकाश,जन जन तक पहुंचाया
रामानंदीय संतों ने राम भक्ति के कीर्तिमान गढ़े
मठ-मंदिर जन कल्याण के, काम किए हैं बड़े बड़े
७५० बर्ष से जिनने धर्म ध्वजा थामी है
मानवता को राह दिखाई, जिनका नहीं कोई शानी है
श्री चरणों में नमन नाथ,हम बालक अज्ञानी हैं
जय सियाराम जी 🎉🎉🙏🙏🎉🎉
सुरेश कुमार चतुर्वेदी