जंग
सुनो
जंग तो छेड़ दी है तुमने ऐ
रुस और यू क्रै न
तो
जो नुकसान होगा
क्या तुम उसकी भरपाई कर पाओगे
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩
है सब के सब
इंसान और
खून का रंग एक है
सब अल्लाह के बन्दे
सब की पहचान एक है
जीवन पर सब का
एक बराबर हक है
किस किस का
घर जला कर राख बनाओगे
आबादी में बरबादी
जश्न मनाओगे
क्या तुम
उसकी भरपाई कर पाओगे
दुनिया को खुद ही
तबाह करने चले हो
बना कर सब कुछ
मिटाने चले हो
उजड़ जाएगी जो बस्तियों
वो फिर कैसे बसेगी
जो जल जाएगा सामान
क्या तुम
उसकी भरपाई कर पाओगे
मासूमों को
यतींम बना दोगे
मिसाइल का
क़हर तुम
धरती पर डा दोगे
कांप उठेगा आसमान
लड़ाकू विमानों से
खूनी बम गिरा कर
नाहक लोगों को कत्ल कराओगे
अपनी ही आग में
तुम खुद भी तो जल जाओगे
क्या तुम उसकी भरपाई कर पाओगे
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩
सुनो ……
जंग तो छेड़ दी है तुमने
ऐ रूस और यूक्रेन……!!!!!!
ShabinaZ
.