जंगल में क्रिकेट(बाल कविता)
जंगल में क्रिकेट 【बाल कविता】
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
जंगल में हाथी ने खेला
जब क्रिकेट का मैच ,
बंदरिया ने प्रथम बॉल पर
ले ली उसकी कैच ।।
गुस्से में आकर हाथी ने
फेंका अपना बैट,
दर्शक-दीर्घा में था बैठा
शेर कर रहा चैट।।
बल्ले से टकराकर जब
मोबाइल उसका टूटा ,
डर के मारे भागा हाथी
कहा भाग्य अब फूटा
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451