छोटा मेरा आशियाँ…
छोटा मेरा आशियाँ…
बेटी..तुझमें मेरा जहां…
आँखों में तेरी मैं देखूं…
तारों भरा आसमाँ….
शोर पवन में सन्न सन्न सन्न सन्न….
पायल तेरी ज्यूं छन् छन्…
चहके बुलबुल कूके कोयल…
संग तेरे मधुर तान….
छोटा मेरा आशियाँ…
सूरत तेरी देख निकले सवेरा..
किस्मत का सूरज चमके मेरा…
तेरे रूप में मिला हो….
जैसे मुझे वरदान….
छोटा मेरा आशियाँ…
कल कल कल कल बातें तेरी…
कलरव सरिता ज्यूं बहती …
चेहरे तेरे में पाऊं मैं…
जीवन की सुबह शाम….
छोटा मेरा आशियाँ…
बेटी बन दादी माँ मेरी…
मुझपे है धौंस जमाती…
कूदे मेरे पेट पे ऐसे…
जैसे हो मैदान….
छोटा मेरा आशियाँ…
बातों में भरी शरारत…
हिमाकत और नजाकत…
नाचे, झूमें, मटके जब तू…
घर लागे परी का जहॉं….
छोटा मेरा आशियाँ…
सारे जहॉं की खुशियां वारूँ…
हर पल तेरी चाह निखारूं…
आदि मेरा अंत भी तुझसे…
लाडो में बसती जान…
छोटा मेरा आशियाँ…
न कोई मुझको ढूंढें कभी…
मिल न पाऊं किसी से…
तेरे मुकाम बेटी मेरी…
बस हों मेरे निशाँ…
/सी.एम् शर्मा