छुट्टियां हुई खत्म
छुट्टियां खत्म हुई और स्कूल खुल गया
बच्चों के स्कूल जाने से घर सूना हो गया,
अलार्म की आवाज़ पर हुआ अलर्ट घर,
देर से उठना सुबह अब बन्द हो गया।
वहीं अफरातफरी और भागमभाग शुरू,
आराम से काम करने का दौर खत्म हो गया।
क्या रखूं टिफिन में और लंच में बनाऊं,
रोज़ का मेन्यु एक दिन पहले से बन गया।
निकलते ही बच्चों के घर से हो गया सन्नाटा,
शरारतों का दौर अब खत्म हो गया।
बच्चों के घर आते ही शुरू हुई इन्क्वायरी,
सवालों का सिलसिला फ़िर शुरू हो गया।
क्या क्या किया स्कूल में पूछने लगे,
क्यूँ नहीं टिफिन तुम्हारा खत्म हो गया।
व्यस्त हो गए बच्चे करने में होम वर्क,
खेलने का समय अब कम हो गया।
बच्चों का मनोरंजन भी हो गया है कम
पढ़ाई का फिर से दवाब बढ़ गया।
टी वी का देर रात तक चलना हुआ बन्द,
समय पर सोने का नियम शुरू हो गया।
छुट्टियों के खत्म होते ही खत्म हुई मस्तियाँ,
उचित दिनचर्या का पालन शुरू हो गया।
By:Dr Swati Gupta