Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Mar 2020 · 2 min read

छंदमुत रचना

मुक्त छंद रचना

“एकाकार”

सुनो,
तुमने क्या सोचा…..
तुम्हारे जाने के बाद-
मैं टूटे तारों की
रागहीन वीणा बन जाऊँगी?
स्पर्श करती
सुरमयी तरंगों से
तुम्हारा पता पूछूँगी?
अब्धि की
रजत रेणु पर अंकित
तुम्हारे पद चिह्नों पर
अपने पग रखती हुई
ऊर्मि में विलुप्त निशानों से
भ्रमित हो जाऊँगी?
थक-हारकर
निराशा की चादर में
मुँह ढाँपकर सिसकूँगी?
शायद तुम भूल गए कि
रजनी की छाँव में
निद्रा की गोद में
मौन जब मुखरित होता है
तब तुम बिन बुलाए
अतिथि की तरह
मेरे सपनों में आकर
बाँसुरी की तान छेड़ते हो
और मुझमें समाहित होकर
राधामयी हो जाते हो।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

कैसा ये
मधुमास प्रिये!
जीवन की
मधुरिम राहों में
पाया नव
अहसास प्रिये!
झुलस गए
आशा के पौधे
यौवन झरता
पातों से
सूख गयीं
खुशियों की क्यारी
गजरा रूँठा बालों से
बंद नयन से
गिरते आँसू
मुरझाता
शृंगार प्रिये!
कैसा ये
विश्वास प्रिये !
शुष्क अधर पर
पुष्प खिला दे
बूँद सुख पर्याप्त है
आस जीने
की बँधा दे
संग दुख पर्याप्त है
हौसलों के
पर लगाकर
प्रेरणा न
बन सके
हरित आभा
पीत हरके
वेदना न
सह सके
कोकिला की
कूँक से उल्लास
छिनता है प्रिये!
कैसा ये
वनवास प्रिये!

‘यादें’

सुनो!
तुम्हारी यादें
बंद दरवाज़े पर आकर
दस्तक देती हैं,
जैसे
आज भी वो मेरा
पता पूछ रही हों।
उन्हें क्या मालूम
तुम्हारे बिना
ये शहर, ये गलियाँ ,
ये घर और इसकी दीवारें
सब गुमनाम हो गए हैं।
छत से लटकते
मकड़ी के जाले
और रात के
सन्नाटे में पलटते
किताबों के ज़र्जर पन्ने
आज भी
किसी की उजड़ी
मुहब्बत का
मातम मना रहे हैं।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

‘तुम क्या जानो?’

कौन समझेगा
मेरे अंतस की घुटन को
तानों की चुभन को
श्वास की तपन को ?
भोर में
जब लाली की रौनक
छितराती है,
दूर बगिया में
खिली कोई कली
कुम्हलाती है।
तुम क्या जानो –
नीलांबर में
छायी संध्या
जब रागिनी सुनाती है,
तब नयनों में नीर भरकर
तरिणी में झाँकती
गोरी की छवि
धुँधलाती है।
तुमने कहा था-
दायित्व निभाने आओगे,
भूल क्रिया-कलापों को
मेरे संग मुस्काओगे ।
झूठे उन वादों को जीकर
सपनों में मैं खोयी हूँ,
यादों के
ख़त रखे सिरहाने
रातों को मैं रोयी हूँ।
कभी बनी मैं चाँद
कभी खामोश निगाहें,
उठे रह गए हाथ
दे रही स्वयं दुआएँ।
टूट गया भ्रमजाल
हँस रही भावुक होकर,
हारी हूँ पर आज
जीत तुमसे जीवन भर।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

ये
कैसा खुमार है ?
भावों का
ताना-बाना
पहनने को
आतुर शब्द
कलम का
मनुहार
कर रहे हैं
और
अंतस से
अभिसिंचित हो
रचना का उपहार
दे रहे हैं।
मैं बावली सी
सुधबुध बिसराकर
पन्ने भर रही हूँ
नहीं जानती थी
कि मैं स्वयं ही
खुद की पीड़ा
हर रही हूँ।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

Language: Hindi
293 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from डॉ. रजनी अग्रवाल 'वाग्देवी रत्ना'
View all
You may also like:
शहीदों लाल सलाम
शहीदों लाल सलाम
नेताम आर सी
सवालिया जिंदगी
सवालिया जिंदगी
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
मोहब्बत के लिए गुलकारियां दोनों तरफ से है। झगड़ने को मगर तैयारियां दोनों तरफ से। ❤️ नुमाइश के लिए अब गुफ्तगू होती है मिलने पर। मगर अंदर से तो बेजारियां दोनो तरफ से हैं। ❤️
मोहब्बत के लिए गुलकारियां दोनों तरफ से है। झगड़ने को मगर तैयारियां दोनों तरफ से। ❤️ नुमाइश के लिए अब गुफ्तगू होती है मिलने पर। मगर अंदर से तो बेजारियां दोनो तरफ से हैं। ❤️
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
भक्तिभाव
भक्तिभाव
Dr. Pradeep Kumar Sharma
अमर शहीद भगत सुखदेव राजगुरू
अमर शहीद भगत सुखदेव राजगुरू
Satish Srijan
उत्कंठा का अंत है, अभिलाषा का मौन ।
उत्कंठा का अंत है, अभिलाषा का मौन ।
sushil sarna
मजबूरन पैसे के खातिर तन यौवन बिकते देखा।
मजबूरन पैसे के खातिर तन यौवन बिकते देखा।
सत्य कुमार प्रेमी
Lately, what weighs more to me is being understood. To be se
Lately, what weighs more to me is being understood. To be se
पूर्वार्थ
कविता
कविता
Rambali Mishra
सत्य को अपना बना लो,
सत्य को अपना बना लो,
Buddha Prakash
मां ब्रह्मचारिणी
मां ब्रह्मचारिणी
Mukesh Kumar Sonkar
आधार छंद - बिहारी छंद
आधार छंद - बिहारी छंद
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
*** सैर आसमान की....! ***
*** सैर आसमान की....! ***
VEDANTA PATEL
जिसने भी तुमको देखा है पहली बार ..
जिसने भी तुमको देखा है पहली बार ..
Tarun Garg
एक बालक की अभिलाषा
एक बालक की अभिलाषा
Shyam Sundar Subramanian
मार मुदई के रे... 2
मार मुदई के रे... 2
जय लगन कुमार हैप्पी
शायर तो नहीं
शायर तो नहीं
Bodhisatva kastooriya
अजीब बात है
अजीब बात है
umesh mehra
नजराना
नजराना
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
माना  कि  शौक  होंगे  तेरे  महँगे-महँगे,
माना कि शौक होंगे तेरे महँगे-महँगे,
Kailash singh
दिल  धड़कने लगा जब तुम्हारे लिए।
दिल धड़कने लगा जब तुम्हारे लिए।
सत्येन्द्र पटेल ‘प्रखर’
लोहा ही नहीं धार भी उधार की उनकी
लोहा ही नहीं धार भी उधार की उनकी
Dr MusafiR BaithA
पहले देखें, सोचें,पढ़ें और मनन करें तब बातें प्रतिक्रिया की ह
पहले देखें, सोचें,पढ़ें और मनन करें तब बातें प्रतिक्रिया की ह
DrLakshman Jha Parimal
वीर पुत्र, तुम प्रियतम
वीर पुत्र, तुम प्रियतम
संजय कुमार संजू
जिंदगी के लिए वो क़िरदार हैं हम,
जिंदगी के लिए वो क़िरदार हैं हम,
Ashish shukla
🙅आज की बात🙅
🙅आज की बात🙅
*Author प्रणय प्रभात*
आपदा से सहमा आदमी
आपदा से सहमा आदमी
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
अंधेरी रात में भी एक तारा टिमटिमाया है
अंधेरी रात में भी एक तारा टिमटिमाया है
VINOD CHAUHAN
*मानपत्रों से सजा मत देखना उद्गार में (हिंदी गजल/
*मानपत्रों से सजा मत देखना उद्गार में (हिंदी गजल/
Ravi Prakash
आज़ादी की क़ीमत
आज़ादी की क़ीमत
Shekhar Chandra Mitra
Loading...