हम तो आधुनिक कहलाने लगे हैं
हम तो आधुनिक कहलाने लगे हैं
छोड़ हिन्दी अंग्रेजी बतियाने लगे हैं
छोड़ा हमने दाल पुरी,लिट्टी बनाना
चोखा , चटनी और खीर बनाना
आर्डर कर खाना घर मंगाने लगे हैं
हम तो आधुनिक कहलाने लगे हैं
रोजा ,नमाज,दिनी किताब के लिए
नहीं है समय किसी से बात के लिए
सोशल मीडिया पर समय बिताने लगे हैं
हम तो आधुनिक कहलाने लगे हैं
लड़कियों के बाल, कपड़े छोटे होने लगे
लड़के रखें चोटी ,कान भी छिदवाने लगे
अब तो हाय -बाय से काम चलाने लगे हैं
हम तो आधुनिक कहलाने लगे हैं।
नूरफातिमा खातून” नूरी”
कुशीनगर
17/6/2020