चेहरा और दिल
चेहरा दिल की गवाही है
दिल अच्छा तो चेहरा अच्छा
दिल काला तो
चेहरा काला
दिल मैला तो
चेहरा मैला
दिल उजला तो
चेहरा उजला
दिल दरिया तो………
चेहरा बढ़िया
दिल डूबा तो
चेहरा डूबा
दिल खुश तो
चेहरा खुश खुश
दिल जलता तो चेहरा जलता
दिल निखरा तो चेहरा निखरा
सुनो!!!!!
दिल का कोई मोल नहीं है
इसका कोई तोल नहीं है
बस इतना जानो लोगों
इंसान को होना चाहिए सच्चा और
बढ़े दिलवाला…shabinaZ