चुप्पियां छोड़ दो..
वो भी कहते रहे चुप्पियाॅं छोड़ दो
शर्त मेरी भी थी तल्खियाॅं छोड़ दो
ग़ैर वाजिब भी तुम दाम लेते रहो
बात ये मान लो अर्थियाॅं छोड़ दो
ठंड में हाथ सेको मगर ध्यान से
जल न जाएं कहीं झुग्गियाॅं छोड़ दो
तुम तो ममता की खुद एक पहचान हो
पेट में मारना बच्चियाॅं छोड़ दो
धूप का एक टुकड़ा पुकारे तुम्हें,
बंद जो, वो खुली खिड़कियाॅं छोड़ दो।
सच जो बोला तो झट काट ली है ज़ुबाँ,
और फिर कह रहे, सिसकियाॅं छोड़ दो।।
खामखां बिजलियों पर न तुहमत लगे,
मत सुलगता हुआ आशियाँ छोड़ दो।
और भी इसमें अफसाने जुड़ने कई,
बस अधूरी मेरी दास्ताँ छोड़ दो।
स्वरचित
रश्मि लहर