*चुनाव: छह दोहे*
चुनाव: छह दोहे
_________________________
1)
लोकतंत्र सबसे बड़ा, अपना हिंदुस्तान
बढ़-चढ़कर करिए सभी, शत-प्रतिशत मतदान
2)
खाना-पीना छोड़कर, सुबह-सुबह दें वोट
चुनिए प्रतिनिधि इस तरह, जिनमें तनिक न खोट
3)
कभी किसी से लें नहीं, कोई भी उपहार
चलें डालने वोट तो, शुचिता हो आधार
4)
कड़वे झूठे बोल से, गंदा हुआ प्रचार
नहीं चुनावों में उचित, मैला स्वेच्छाचार
5)
बहस सदा अच्छी हुई, तू-तू मैं-मैं रोग
गंदा हुआ चुनाव जब, गाली देते लोग
6)
निर्भय मन निर्लोभ हो, खुलकर करें विचार
चुनिए अच्छी इस तरह, ताकतवर सरकार
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451