√√चुनाव (गीतिका)
चुनाव (गीतिका)
===========================
(1)
नाचो गाओ खुशी मनाओ , चुननी है सरकार
मतलब होता है चुनाव का राष्ट्रीय त्यौहार
(2)
अपना- अपना पक्ष सभी को रखने का
अधिकार
बुरी बात है कड़वी बातें, जाति धर्म का वार
(3)
झूठे – वादे , गुंडागर्दी , नफरत मत फैलाना
संयम रखो जीभ पर आपस में हो सद्व्यवहार
(4)
नहीं खरीदो वोट किसी का, नहीं प्रलोभन
देना
वोटर जो भी करे फैसला,हो दिल से
स्वीकार
(5)
वोट डालने को जरूर ही जाना, तुम्हें शपथ
है
लोकतंत्र है छत, तुम वोटर हो इसकी दीवार(5)
*****************************
रचयिता: रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल 99976 15451