चुनाव आयोग ने शंख बजाया
चुनाव आयोग ने शंख बजाया
सुन लो जनता सारी ,
लोकतंत्र की शान बढ़ा दो
आयी तुम्हारी बारी ।
अपने अपने मत स्थल पर
पहुँच जरूर तुम जाना ,
निष्पक्ष और निडर होकर
मत अपना देकर आना ।
चाहे कितना कोई दबाव बनाए
नहीं लालच में है आना ,
निःस्वार्थ मतदान कर अपना
स्वस्थ परिणाम के भागी बनना।
चाहे कितनी भी हो मजबूरी
है वोट डालना बड़ा जरूरी ,
मतदान का फर्ज निभाकर
दूर करो सरकारी कमजोरी ।
मतदान है अधिकार तुम्हारा
उसका तुम सदुपयोग करो ,
सही जगह पर देकर इसको
लोकतंत्र को मजबूत करो ।
डॉ रीता
आया नगर , नई दिल्ली ।