चिराग योजना
* चिराग योजना ने बुझा दी शिक्षा की तकदीर *
*************************************
चिराग -योजना ने बुझा दी शिक्षा की तकदीर रै,
कौन सुनेगा कौन बदलेगा बालकां की तस्वीर रै।
अनपढ़ नेता पढ़े. लिखयाँ ने नवें पाठ पढ़ावें सैं,
बनी बनाई साख शिक्षा की मिट्टी में मिलावे सै,
हालत देख देश मेरे की आँख्यां में आया नीर रै।
कौन सुनेगा कौन बदलेगा बालकां की तस्वीर रै।
जो भी बोले लावें मुकदमा देशद्रोही बनावें सै,
तानाशाही ज़ोर जुल्म कर हर आवाज दबावें सै,
पापी,कपटी चोर लुटेरे मन मे रही नहीं धीर रै।
कौन सुनेगा कौन बदलेगा बालकां की तस्वीर रै।
निजीकरण को दे बढ़ावा सरकारी लाये कूण में,
जन का अहित करने वाले जावेंगे गंदी जूण में,
पुरखा ने जो थे स्कूल बनाये तोड़े मार के तीर रै।
चिराग योजना ने बुझा दी शिक्षा की तकदीर रै।
मनसीरत पूरे रुक्के मारे संतरी कान ते बोले रै,
दूध-मलाई मुँह लाग री हर बात पैसे में तोले रै।
लोकतंत्र की हुई सफाई कोई न समझता पीर रै।
चिराग योजना ने बुझा दी शिक्षा की तकदीर रै।
चिराग योजना ने बुझा दी शिक्षा की तक़दीर रै।
कौन सुनेगा कौन बदलेगा बालकां की तस्वीर रै।
*************************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)