चिड़ियों का संगठन
बहुत प्रसन्न होती हैं ,चिड़िया
जब दाना पा जाती हैं
ची ची ची ,करती चिड़िया
सखियों को रोज बुलाती हैं
जरा देर हुई की चिड़िया
बच्चों सा आतंक मचाती है
दाना लाओ कहती चिड़िया
फुदक फुदक दहलीज पर आती हैं
दाना पाकर ,देखो चिड़िया
एक दूजे से कुश्ती, खूब मचाती है
कौवा कबूतर और बटेर चिड़िया
अपना रोब जमाती है
तांके दूर से दुर्बल, चिड़िया
बड़ी चिड़िया कब तक खा पाती हैं
डिब्बे में भी दाना है कहती चिड़िया
सब मिलकर वहां पर जाती है
पूरा दिन यही काम करती हैं चिड़िया
उनके साथ गिलहरी भी आती हैं
एक दिन देखी बिल्ली ने चिड़िया
अपना जाल बिछाती हैं
मौका पा देख रही थी, चिड़िया
एक चिड़िया पकड़ ले जाती हैं
हाहाकार कर रही थी चिड़ियां
कई रोज ना आईं थी
दाने की फिक्र में भटकती चिड़िया
धीरे धीरे संगठन बनाती हैं
कुछ पहरा देती कुछ दाना खाती चिड़िया
संगठन शक्ति को पहचानी थीं
दाना लाओ दाना लाओ
फिर से आवाज लगाती हैं
बहुत प्रसन्न होती हैं चिड़ियां
जब दाना पा जाती हैं