चिड़िया बोली (बाल कविता)
चिड़िया बोली (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■
एक बार हाथी ने
जंगल में यह रखा विचार
नियम बने सब खाएँ हर दिन
गिन कर गन्ने चार
एक नई आफत यह आती
चिड़िया ने जब भाँपी
अपनी कद – काठी को देखा
और जोर से काँपी
बोली “टूँग-टूँग कर ही
मैं तो खाना खाऊंगी
ज्यादा मैंने अगर खा लिया
मोटी हो जाऊंगी
मैं दाने दो-चार ठीक ही
दिन-भर में खाती हूँ
हल्की – फुल्की हूँ इस कारण
ही तो उड़ पाती हूँ
■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451