*चिकित्सा: छह दोहे*
चिकित्सा: छह दोहे
________________________
1)
रोगी ‘रेफर’ हो रहे, शहर-शहर हर ग्राम
अस्पताल की हर जगह, कमी दिख रही आम
2)
यह तो अच्छा है मिला, सबको आयुष्मान
निजी क्षेत्र में हो गया, अब इलाज आसान
3)
अच्छे श्रेष्ठ इलाज में, अब भी दिल्ली दूर
हृदयाघात जहॉं पड़ा, लघु साधन मजबूर
4)
छोटे कस्बों में बसे, डॉक्टर देव समान
इस कारण ही सब बचे, जाने से शमशान
5)
नीम-हकीम बुरे हुए, झाड़-फूॅंक बदनाम
सही-सही हैं डिग्रियॉं, जिनकी उन्हें प्रणाम
6)
निर्धन के था स्वास्थ्य का, अब तक जिन पर भार
अस्पताल होने लगे, सरकारी बीमार
—————————————
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451