चारो तरफ मी टू का शोर मचा है —आर के रस्तोगी
चारो तरफ मी टू का शोर मचा है
कोई एक्टर न डायरेक्टर बचा है
चारो तरफ इसकी बाढ़ सी आई
जैसे समुंदर में सुनामी सी आई
अभी तक दस बारह की पोल खुली है
कैसी ये फिल्म इंडस्ट्री में हवा चली है
अभी बीस साल पुराने केस खुल पाये है
हो सकता पूर्व जन्म के केस खुल जाये
एक दूजे पर आरोप लगाये जा रहे है
साथ में अपनी सफाई दिये जा रहे है
कुछ के तो केस रजिस्टर्ड हो चुके है
अदालतों में साक्षय जमा हो चुके है
आलोक ने कोई लोक लाज न रक्खी
उसने तो सब कुछ ताक पर रक्खी
करता था सीरयल में लोक दिखावा
देखो वह कैसे अब पकड़ में है आया
जब से आया मी टू का बबाल
लोगो ने छोड़ा है जग जंजाल
अब तो सब मी टू से डरने लगे है
अपनी पत्नि से अलग रहने लगे है
घर घर में इसकी हल चल मची है
पत्नि पति पर निगाह रखने लगी है
कही ये किसी से मी टू न कर आये
उस पर पत्नि पति कड़ा पहरा लगाये
कही मुझ पर पत्नि आरोप न लगा दे
मी टू के चक्कर मुझे जेल न भिजवा दे
इसलिए पति पत्नि से मी टू न कर पाते
इस प्रकार से वे अब अपनी जान छुडाते
आर के रस्तोगी