चाय की चुस्की
जो मिल जाए प्याला
एक कड़क चाय का
मज़ा ही कुछ और है
एक चाय की चुस्की का।।
सुबह शुरू होती है
चाय की चुस्की से
ताज़गी मिलती है
चाय की चुस्की से।।
किसी को मां तो किसी को
पत्नी पिलाती है चाय
हो अगर तलब ज्यादा कभी
खुद ही बना लेते है चाय।।
घर में कोई आए तो
भी बनती है चाय
कोई चाय बनाकर ही
कमा रहा है आय।।
सुबह चाय, शाम को चाय
कभी भी पी सकते है चाय
घर पर बाजार में या फिर
ऑफिस में पी सकते है चाय।।
बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े
सभी लोग पीते है चाय
चाय की चुस्कियां लेकर
देते रहते है वो अपनी राय।।
थकान मिटा देती है चाय
सिर दर्द की दवा है चाय
दोस्ती के रिश्तों की तो
बुनियाद होती है चाय ।।