चलो हो गयी दीवाली
चलो हो गयी दीवाली
दीवाली से पहले
सोशल मीडिया पर चीनी सामान का बहिष्कार की बातें करने बाले
काफी लोग
दीवाली पर
पहले से रखी लाइट्स का इस्तेमाल करते दिखे
ऑनलाइन शॉपिंग पर चीनी सामान खरीदने का लुत्फ़ लेते मिले
भले ही अपने नाते रश्तेदारों और पड़ोसियों से दिवाली पर बात न की हो
इस बार भी फेसबुक ट्विटर व्हाटप्पस पर खूब मेल लिखे
जिसके पास जितना पैसा था
या कहिये जितना दिखाबा कर सकता था
दिवाली के दिन उतनी अधिक खऱीदारी की
भले जरुरत हो या ना हो
पर्याबरण की चिंता में रात दिन एक करने बाले भी
दीवाली के दिन
आकाश को धुएं से भरने में भी पीछे नहीं रहे
घाटे में चलने बाली कुछ संस्थानों ने जैसे तैसे
अपने कर्मचारियों को बोनस दिया और
अपनी नाक बचाई
पोस्टमैन , माली , गैस सप्लायर ,धोबी ने
अपने अपने तरीकों से दिवाली की बधाई दी
मतलब जबरन धन बसूली की
छोटे बच्चों ने दीवाली के नाम पर
जमकर मस्ती की , पढ़ाई से मन चुराया
रक्त शर्करा से पीड़ित लोगों ने
दीवाली पर अपनी दबी इच्छा पूरी की
और
सबने
खूब दीवली मनाई
अपने अपने तरीके से
और
चैन की साँस ली
चलो हो गयी दीवाली
मदन मोहन सक्सेना