चलो साथियो मिलकर साथ हमारे।
चलो साथियो मिल कर साथ हमारे,
****************************
चलो साथियो मिल कर साथ हमारे,
डूबता शिक्षा का जहाज को बचाने।
बढ़ती जाती सरकारी तानाशाही,
शिक्षा जगत में मची खूब त्राहि त्राहि,
लगी सरकार शिक्षा तंत्र को मिटाने।
चलो साथियो मिल कर साथ हमारे।
वैज्ञानिकीकरण की नीति अपनाई,
स्कूलों से शिक्षकों की पोस्ट उड़ाई,
अध्ययन अध्यापक को चले बचाने।
चलो साथियो मिल कर साथ हमारे।
अभी नही तो फिर कभी नहीं होगी,
शिक्षा की ज्योति फिर नहीं जलेगी,
सोई सरकार को चले हम जगाने।
चलो साथियो मिल कर साथ हमारे।
आपसी वैर लड़ना-झगडना छोड़ो,
टांग -अड़ाना नाक- रगड़ना छोड़ो,
एक जुट हो कर आस्तित्ब बचाने।
चलो साथियों मिलकर साथ हमारे।
सरकारें चाहती फूटम्फुट हमारी,
नैया डूबती रहे सदा ही हमारी,
चली सियासत शिक्षा साख गिराने।
चलो साथियो मिलकर साथ हमारे।
मनसीरत सियासती इरादा समझो,
एकता में बंधो लड़ाई शुरू कर दो,
बन जाओ जल्दी संघर्ष के मस्तानें।
चलो साथियो मिलकर साथ हमारे।
चलो साथियो मिलकर साथ हमारे।
डूबता शिक्षा का जहाज को बचाने।
***************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)