चलो चलें मितवा!
?चलो चलें मितवा?
चलो चलें मितवा!
कोरोना के डर को भगाना है।
सुरक्षा नियमों को अपनाकर
जीवन को आगे बढ़ाना है।
चलो चलें मितवा!
खुशियाँ वापस ले आएँ
उदासी के घेरे से।
बन जाएँ अब सब ‘हम ‘
निकल तेरे -मेरे के घेरे से!
चलो चलें मितवा!
आत्मनिर्भर हमें बनना है।
चीनी उत्पादों को परित्याग कर,
स्वदेशी का उपभोग बढाना है।
चलो चलें मितवा!
देश का कर्ज़ चुकाना है।
देश रक्षा में सहयोग कर
अपना फर्ज निभाना है।
चलो चलें मितवा!
मिलकर प्रण करना है।
अपना-अपना काम सभी को
ईमानदारी से करना है।
देश-विरोधी ताकतों के विरुद्ध
एकजुट होकर लड़ना है।
??????????????
खेमकिरण सैनी
बेंगलूरु