*चलो आज झंडा फहराऍं, तीन रंग का प्यारा (हिंदी गजल)*
चलो आज झंडा फहराऍं, तीन रंग का प्यारा (हिंदी गजल)
_________________________
1)
चलो आज झंडा फहराऍं, तीन रंग का प्यारा
झंडा यह भारत का अपना, नहीं किसी से हारा
2)
बड़े त्याग-बलिदानों से यह, आजादी है पाई
इंकलाब का दिया हमें जब, भगत सिंह ने नारा
3)
कैद बहादुर शाह जफर को, गोरों ने कर डाला
फिर भी उसने भारत-भारत, जिंदाबाद पुकारा
4)
सेना थी आजाद हिंद यह, नेताजी का साहस
जिसके कारण हुआ देश था, यह आजाद हमारा
5)
कालापानी सहा जिन्होंने, भूल न उनको जाना
उनका योगदान अप्रतिम था, अर्पण यौवन सारा
6)
चरखे की खादी ने लाखों, वीरों की रचना की
‘करो या मरो’ का नारा था, मारक उनके द्वारा
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451