*चलो आओ करें बच्चों से, कुछ मुस्कान की बातें (हिंदी गजल)*
चलो आओ करें बच्चों से, कुछ मुस्कान की बातें (हिंदी गजल)
______________________
(1)
चलो आओ करें बच्चों से, कुछ मुस्कान की बातें
पता लग जाए शायद कुछ, हमें भगवान की बातें
(2)
रहो तुम बंगले-कोठी में, अच्छी बात है लेकिन
करो रोजाना खुद से मौन, कुछ शमशान की बातें
(3)
ये पैसे वाले चाहते हैं, मुलाकातें तो ईश्वर से
मगर ये कर रहे मंदिर में, अपनी शान की बातें
(4)
अगर भगवान बसता है, सभी में एक-सा ही तो
करें इंसानियत की अब, करें इंसान की बातें
(5)
हमेशा से जमाने में, रहे हैं लोग कुछ ऐसे
सदा रहता है मुख टेढ़ा, भरी अभिमान की बातें
_________________________
रचयिता:रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451