Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Jul 2021 · 4 min read

चरित्र परिवर्तन (उत्तराखण्ड 2013, सत्य घटनाओं से प्रेरित)

“सब ईश्वर की इच्छा है, इसमें हम इन्सान क्या कर सकते हैं।”
नेताजी के कानों में रह रह कर ये शब्द गूँज रहे थे। अभी चन्द घण्टों पहले एक न्यूज चैनल पर केदारनाथ व आसपास के क्षेत्रों में हुई भीषण तबाही का मंजर देखते हुए नेताजी ने यही शब्द कहे थे। जब उनकी पत्नी ने उनसे आग्रह किया था कि इतने लोग संकट में हैं और अपने क्षेत्र की सत्तारुढ़ पार्टी के एक बड़े नेता होने के नाते वे उनकी सहायता के लिए कुछ करें। तब नेताजी इसे ईश्वर की करनी बताकर टीवी पर दिखाए जा रहे उन दर्दनाक और भयावह दृश्यों का आनन्द ले रहे थे।
“देखो यहाँ घर बहे……., अरे देखो यहाँ मन्दिर गिरा…….., ये सड़कें टूटी….., यात्री फंसे…..।”
भीषण तबाही की तस्वीरें भी नेताजी को एक सर्कस की तरह मनोरंजित कर रही थीं। उनकी इन बातों से आहत दयालु हृदया पत्नी मन ही मन कुढ़ते हुए अपने काम में लग गई।

यूँ तो नेताजी सदैव अपने भाषणों के द्वारा जनता के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहने का दावा किया करते थे और अधिकांशतः शादी ब्याह, पार्टी आदि कार्यक्रमों में नजर भी आते रहते थे परन्तु सुख में शामिल होना अलग बात है और किसी के दुख में भागीदारी करना अलग। आधुनिक सुख सुविधओं से सुसज्जित अपने देहरादून स्थित निवास स्थान पर नेताजी आधा दर्जन नौकरोें और पत्नी निर्मला के साथ सुख से रहते थे। उनका बेटा राघव भोपाल के किसी काॅलेज से इन्जीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। इकलौती सन्तान होने के कारण दोनों पति पत्नी उसे हद से ज्यादा प्यार करते थे।
नेताजी अब भी अपने वातानुकूलित घर में बैठे बैठे ही टीवी के माध्यम से आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे थे। उत्तराखण्ड राज्य में आई जल प्रलय का साया अब तक लगभग सभी न्यूज चैनलों पर छा चुका था। चैनल बदलते हुए अचानक एक दृश्य देखकर नेताजी की साँसे जम सी गईं।
“निर्मला… यहाँ आना….”
बहुत ही घबराई आवाज में उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज लगाई।
“क्या हुआ जी?”
कहते हुए निर्मला ने ड्राइंग रुम में प्रवेश किया।
“अब क्या हो गया, इतने परेशान क्यों हैं आप?”
“वो….. मैंने अभी अभी राघव को वहाँ देखा है। जरा फोन लगाना उसको”
नेताजी ने जल्दी जल्दी कहा।
“कल ही तो बात हुई थी मेरी, वो तो भेपाल में है। आपने किसी और को देखा होगा।”
निर्मला ने सन्देहात्मक लहजे में उत्तर दिया।
“नहीं जी, मुझे लगता है मैंने उसे ही देखा है, तुम फोन तो करो उसे…।”
“आप तो बेवजह फिक्र करते रहते हैं।”
कहते हुए निर्मला राघव का नम्बर डायल करने लगी। उधर नेताजी दोबारा कहीं कोई सन्तोषजनक दृश्य दिखाई पड़ने की उम्मीद में टकटकी लगाए चैनल बदल बदल कर देखने लगे।
“सुनिए!”
उनकी एकाग्रता को भंग करते हुए निर्मला ने चिन्तित स्वर में कहा
“उसका फोन नहीं लग रहा है, नम्बर पँहुच से बाहर है, ऐसा पहले तो कभी नहीं हुआ। अब तो मुझे भी फिक्र हो रही है।”
नेताजी एकदम उठे और डायरी उठाकर हाॅस्टल का नम्बर ढूंढने लगे। काॅल करने पर पता चला कि राघव दो दिन पहले कि घर जा चुका है। फिर उसके किसी मित्र को फोन करने पर मालूम हुआ कि वह कुछ दोस्तों के साथ केदारनाथ घूमने गया है। घर से दोस्तों के साथ जाने की इजाजत नहीं मिलती इसलिए नहीं बताया। सुनकर दोनों पति पत्नी के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
नेताजी ने कुछ बड़े अध्किारियों और बड़े नेताओं के नम्बर मिलाने शुरु किए पर कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिला। एक मंत्री जी ने कुछ इन्तजाम करने का आश्वासन देकर फोन काट दिया। नेताजी फोन कान से हटाने ही वाले थे कि उधर से कोई आवाज सुनाई पड़ी। फोन शायद ठीक से कटा नहीं था। कोई मंत्री जी से पूछ रहा था कि क्या हुआ, तो मंत्री जी ने जवाब दिया
“कुछ नहीं, वो राधेश्याम का लड़का केदारनाथ में फंस गया है, कुछ करने को कह रहा था, पर यह तो ईश्वर की इच्छा है, इसमें हम क्या कर सकते हैं।”
मंत्री जी की अन्तिम पंक्ति नेताजी के हृदय को तीखे बाण की मानिन्द भेदती सी चली गई। जमती हुई साँसे जड़ हो गईं। एक क्षण में इस विपत्ति का कारण उनकी समझ में आ गया। यही शब्द उन्होंने अभी कुछ घण्टों पहले अपनी पत्नी से कहे थे।

परमपिता परमात्मा का सारा खेल अब नेताजी को समझ आने लगा। हमारा यह जीवन एक परीक्षा है और ऊपर वाला हमारी काॅपियों को जाँचने वाला। वह ऐसे ही अंक हमें देता है जैसा हम अपनी चरित्र रुपी कलम से जीवन रुपी उत्तर पुस्तिका पर लिखते हैं। अभी कुछ समय पहले जिन आपदा पीड़ितों को देखकर नेताजी तमाशे का आनन्द ले रहे थे अब वे खुद भी उस तमाशे का एक हिस्सा थे और तमाशबीन अब उनकी हालात का लुत्फ उठा रहे थे। उनकी आँखों से पश्चाताप के आँसू छलक पड़े। मन ही मन ईश्वर से क्षमा याचना करते हुए वे कपड़े पहन तैयार हुए। विपदा जिस पर पड़ती है वही उसका दर्द जान सकता है। इस एक छोटी सी घटना ने नेताजी का चरित्र परिवर्तन कर डाला। उसी समय आपदा पीड़ितों की सहायता और राहत कार्य करने का दृढ़ संकल्प कर लिया।
“अब कुछ दिन घर न आ सकूँगा, अपना ख्याल रखना” कहकर जब नेताजी घर से निकले तो पत्नी निर्मला आँखों में आँसू लिए गर्व की दृष्टि से उनकी गाड़ी को दूर तक देखती रही।

3 Likes · 3 Comments · 592 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
हम जिसे प्यार करते हैं उसे शाप नहीं दे सकते
हम जिसे प्यार करते हैं उसे शाप नहीं दे सकते
DR ARUN KUMAR SHASTRI
कवर नयी है किताब वही पुराना है।
कवर नयी है किताब वही पुराना है।
Manoj Mahato
*SPLIT VISION*
*SPLIT VISION*
Poonam Matia
बुंदेली दोहा प्रतियोगिता -183 के दोहे
बुंदेली दोहा प्रतियोगिता -183 के दोहे
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
आज पुराने ख़त का, संदूक में द़ीद़ार होता है,
आज पुराने ख़त का, संदूक में द़ीद़ार होता है,
SPK Sachin Lodhi
🙅आज का अनुभव🙅
🙅आज का अनुभव🙅
*प्रणय*
"" *गणतंत्र दिवस* "" ( *26 जनवरी* )
सुनीलानंद महंत
माँ की पीड़ा
माँ की पीड़ा
Sagar Yadav Zakhmi
तू
तू
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
सोचें सदा सकारात्मक
सोचें सदा सकारात्मक
महेश चन्द्र त्रिपाठी
🌺🌺इन फाँसलों को अन्जाम दो🌺🌺
🌺🌺इन फाँसलों को अन्जाम दो🌺🌺
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
पहले माता पिता को लगता था, की बेटियों के लिए लड़का सही मिल ज
पहले माता पिता को लगता था, की बेटियों के लिए लड़का सही मिल ज
पूर्वार्थ
परिवार
परिवार
Neeraj Agarwal
महाकाल
महाकाल
Dr.Pratibha Prakash
मैं विवेक शून्य हूँ
मैं विवेक शून्य हूँ
संजय कुमार संजू
हालात से लड़ सकूं
हालात से लड़ सकूं
Chitra Bisht
*माँ दुर्गा का प्रथम स्वरूप - शैलपुत्री*
*माँ दुर्गा का प्रथम स्वरूप - शैलपुत्री*
Shashi kala vyas
जन्म से
जन्म से
Santosh Shrivastava
यह दुनिया समझती है, मै बहुत गरीब हुँ।
यह दुनिया समझती है, मै बहुत गरीब हुँ।
Anil chobisa
मुझको निभाना होगा अपना वचन
मुझको निभाना होगा अपना वचन
gurudeenverma198
चुनाव 2024
चुनाव 2024
Bodhisatva kastooriya
बरसाने की हर कलियों के खुशबू में राधा नाम है।
बरसाने की हर कलियों के खुशबू में राधा नाम है।
Rj Anand Prajapati
"हालात"
Dr. Kishan tandon kranti
गरीबी पर लिखे अशआर
गरीबी पर लिखे अशआर
Dr fauzia Naseem shad
वो गर्म हवाओं में भी यूं बेकरार करते हैं ।
वो गर्म हवाओं में भी यूं बेकरार करते हैं ।
Phool gufran
जून का महीना जो बीतने वाला है,
जून का महीना जो बीतने वाला है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
देश से दौलत व शोहरत देश से हर शान है।
देश से दौलत व शोहरत देश से हर शान है।
सत्य कुमार प्रेमी
*लफ्ज*
*लफ्ज*
Kumar Vikrant
4253.💐 *पूर्णिका* 💐
4253.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
*लम्हे* ( 24 of 25)
*लम्हे* ( 24 of 25)
Kshma Urmila
Loading...