चन्द्र की सतह पर उतरा चन्द्रयान
सदियों से रहा है मेरा भारत महान
चन्द्र की सतह पर उतरा चन्द्रयान
भारतीयों की नजरें गड़ रही थी
साथ में धड़कने भी बढ़ रही थी
धीरे धीरे दूरियां कम हो रही थी
सबकी आंखें नम हो रही थी
सीना चौड़ा, होने लगा अभिमान
चन्द्र की सतह पर उतरा चन्द्रयान
नमन,वंदन,अभिनंदन इसरो टीम
आप ऐतिहासिक कार्य करें असीम
मेहनत,लगन, धैर्य और इंतजार
तेईस अगस्त तेईस रहेगा बरकरार
फैलेगी कीर्ति संसार करें गुणगान
चन्द्र की सतह पर उतरा चन्द्रयान
धरती मां न रहेंगी अब तलाश में
चंदा मामा लगने लगे हैं पास में
मोदी जी ने सबको दी बधाई
जश्न मनायें खुशी की घड़ी आई।
मिलता रहे ऐसे ही जग में पहचान
चन्द्र की सतह पर उतरा चन्द्रयान
नूर फातिमा खातून” नूरी ”
जिला -कुशीनगर
उत्तर प्रदेश