चन्दा मामा
चन्दा मामा जादूगर हो ?
ऐसा कैसे कर पाते हो ?
धीरे धीरे छुपते पहले
फिर बैसे ही हो जाते हो ।
मामा बोले सुनो भानजे
बेटा जब भी माँ से मिलता
माँ की पीठ पुत्र का चेहरा
एक दिशा में ही रहता ।
मेरा चमचमाता ओरा
माँ की पीठ करे रुपहली
माँ के कन्धे मेरे चेहरा
घटती बढ़ती छवि छवीली ।
एक चित्त हो देखोगे तुम
एक रूप मैं -माँ दिखेंगे
आने वाले कल के बच्चे
मुझको मामा ही कहेंगे ।