चंद्रशेखर आज़ाद की स्मृति में
23.7.20
खेमकिरण सैनी
??चन्द्रशेखर आज़ाद??
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी
बिस्मिल, भगतसिंह के साथी थे,
माता-पिता के लिए थे चन्द्रशेखर,
‘आज़ाद’ खुद को बतलाते थे।
क्रांतिकारी धारा के समर्थक ने
काकोरी कांड को अंजाम दिया,
सांडर्स की हत्या करके वीरों ने
लालाजी की मृत्यु का बदला लिया।
हिंदुस्तान समाजवादी संस्था से जुड़कर
ब्रिटिश विद्रोह का शंखनाद किया,
सहकर जेलों में कोड़ों की मार
‘वंदे मातरं’ का जयकार बुलंद किया।
“आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा”
यह प्रण उन्होंने पूरा किया,
अपनी गोली से खुद को मारकर
बहादुरी से मौत का वरण किया!
कानपुर का वह अल्फ़्रेड पार्क
आज़ाद के शौर्य का साक्षी बना,
हर पुत्र तुम्हारे जैसा ही हो ‘आज़ाद’
हर माँ देखती है ऐसा सपना!
भारत माता की जय!
वीर चन्द्रशेखर की जय????????????
????????????