चंदा मामा(बाल गीत)
चंदा मामा रूप बदलकर हर दिन खेला करते हो
जहाँ जहाँ मैं जाता हूँ तुम साथ साथ में चलते हो
आसमान में कभी कभी तुम गायब भी हो जाते हो
गोल मटोल कभी पतलू से नज़र मुझे तुम आते हो
दूध भरे तुम गोल कटोरे जैसे मुझको लगते हो
जहाँ जहाँ मैं जाता हूँ तुम , साथ-साथ मेंचलते हो
रोज चाँदनी खिड़की में से मिलने आया करती है
थपकी देकर मीठी मीठी नींद सुलाया करती है
देख देख कर चंदा मामा मन ही मन तुम हँसते हो
जहाँ जहाँ मैं जाता हूँ तुम साथ साथ में चलते हो
निंदिया रानी के सँग मामा तुमसे मिलने आऊँगा
चरखे वाली नानी से भी बातें खूब बनाऊँगा
देखूँगा वो जगह जहाँ पर अक्सर जाकर छिपते हो
जहाँ जहाँ मैं जाता हूँ तुम, साथ साथ में चलते हो
01-10-2021
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद