घर में पेड़-पौधे
घर में पेड़-पौधे
—————-
कोरोना ही नहीं
अन्य कई असाध्य
रोगों के चले
अब हो गया आवश्यक
हर घर में लगे
उपयोगी औषधीय
पेड़-पौधे,
जो निवारण में हो
सहायक रोगों के,
हर घर में हो
गृहवाटिका बड़ी-छोटी
जिसमें रसोई के कचरे से
बनी जैविक खाद डले
मिले जैविक धनिया/पोदिना
हरी मिर्च, मौसमी हरी सब्जियाँ,
गमलों में लगे हों
बैंगन/टमाटर/शिमला मिर्च,
फैली हुई बेलों में लगें
लौकी/तोरी/कद्दू/करेले और खीरे
करी पत्ता और नीम के पेड़ से
लिपटी गिलोय हो,
तुलसी मुस्कुराती हो आँगन के चौरे में
तो बचेंगे हम स्वतः ही
बाजार की रासायनिकों से उगी
सब्जियों के दुष्प्रभावों से,
जगह की कमी ने
बना दिया बुद्धिमान/कर्मठ सभी को
छतों पर भी लगे हैं
सेब/अनार/नींबू और पपीते,
घर को बनाते हैं
ये सुंदर /हरा-भरा
रखते हैं स्वास्थ्य भी उत्तम,
आइए करें संकल्प हम
हर घर होगा अब
पेड़-पौधों से सुसज्जित
रहेगी हरियाली घर और बाहर भी।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
#डॉभारतीवर्माबौड़ाई