Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Jun 2019 · 2 min read

ग्रीष्म और श्रम (समकालीन कविता)

ग्रीष्म का स्पर्श
अब, आनंद नहीं है
अमराई का ।
तपती आशाओं
पर छिड़का
महँगाई का नमक है ।
कोई अवसर
दिखता नहीं है
आदमी की करतूत में ;
कि तपन कम हो
और रस भरे शहतूत में ।
“सड़े कोल्ड-ड्रिंक्स”
की वृष्टि-छाया में
खो गया है
कच्चे या भूने हुए
आम का पना ।
फ्रीजर में रखी
नकली लस्सी ने
भुला दिया
मिट्टी के बर्तन में
बिलोया ठण्डा दही ।
छाछ तो है ..
लेकिन पतली और पनीली ;
जो कर ही नहीं सकती
गर्मी से सामंजस्य ।
नीम की
शाखाओं में/पत्तियों में
हो रही है
अनवरत कमी
प्राणवायु (आक्सीजन) की ।
आम भी
अब दमदार नहीं हैं ,
बोनसाई हैं ।
पीपल भी हैं
किन्तु उनमें
आदमी नहीं
प्रेत ही ठहरते हैं
ठण्डक पाने के लिए ।
इसलिए
यदि आप जाएँ
भी कभी अपने ही गाँव;
तो, “ले दे कर”
बस, वही एक
बूढ़ा बरगद आज भी
बैठा मिलेगा वैसे ही
टकटकी लगाए
कि आओ ! बाबू
तनिक तो बैठ लो
मेरी कमज़ोर छाँव में ।
बड़े दिनों में
आए हो न अपने ही
इस बदलते गाँव में ।
देखो ! नक्कारों ने
काट दीं मेरी
कमज़ोर डालियाँ ।
अब नहीं आते मुझमें
वो पके-पके-से फल ।
अभी तक तो
टिका हुआ हूँ ..
जाने ! क्या होगा कल ?
सत्तू तो है ..
किन्तु “आर्टीफिशियल”
उसमें भुने ” जौ और गेहूँ ”
के कसैले स्वाद
से मिश्रित भुने “चने”
की “चिपचिपाहट” नहीं,
बल्कि “हिचकिचाहट”
है, कृत्रिमता के समावेश की ।
पुराने चबूतरे की
“शीतल-मिट्टी” पर अब
“टाइल्स” लग चुके हैं,
जो तपन के ही सहचर बन,
छोड़ते हैं अनवरत
हमारे “दिल-ओ-दिमाग़” में
कृत्रिम-ग्रीष्म का
पृथक असह्य बोझ ।
घरों में मिट्टी की
छाप करना, आज
आत्मसम्मान का विरोध है ।
फिर भी जाने क्यों ?
हमें , तुम्हें और सभी को
अनवरत हो रही इस
तपन पर क्रोध है ।
अनवरत चलती
हाक़िमों की कुल्हाड़ी से
क्षत्-विक्षत् हो रही ‘वन्या’ ;
फिर भी ‘उत्तप्त दुपहरी’ में,
सिर पर लकड़ी की ‘मुहरी’
लिए निकल पड़ी
अल्हड़ ‘आदिवासी-कन्या’ ;
आधुनिक ‘चटक-फटक’
से बेख़बर ।
सचमुच ! श्रम के आगे
नतमस्तक है – ग्रीष्म भी ,
तपन भी,
आकाश भी,
ओजोन-छिद्र से निकलता
अवरक्त ………प्रकाश भी ।
पसीने की महक में ही
खनक है बिन
पायल के पायल की ।
पसीना ही औषधि है
तेज लपट से घायल की ।
अब पसीना बहता नहीं है ;
इसलिए अम्ऩ-ओ-शुक़ूँ
रहता नहीं है ।
” पसीने को फिर निकालो ;
पसीने में ख़ुद को ढालो ।
पसीना जमकर बहाओ ;
पसीने में तुम नहाओ ।
पसीने की बूँद काफ़ी ,
हरज़गह मिल जाए मुआफ़ी ।
पसीने से नगर बनते ,
पसीने से गाँव जगते ।
पसीना अंतिम सहारा ,
तपन सब ले जाएगा ,
थकन सब ले जाएगा ।
पसीना जब दम भरेगा,
घुटन को भी कम करेगा ।”

—– ईश्वर दयाल गोस्वामी ।

Language: Hindi
9 Likes · 8 Comments · 491 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
आबाद सर ज़मीं ये, आबाद ही रहेगी ।
आबाद सर ज़मीं ये, आबाद ही रहेगी ।
Neelam Sharma
बार -बार दिल हुस्न की ,
बार -बार दिल हुस्न की ,
sushil sarna
हिन्दी हाइकु- शुभ दिपावली
हिन्दी हाइकु- शुभ दिपावली
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
मानते हो क्यों बुरा तुम , लिखे इस नाम को
मानते हो क्यों बुरा तुम , लिखे इस नाम को
gurudeenverma198
So, blessed by you , mom
So, blessed by you , mom
Rajan Sharma
■ लिख कर रख लो। 👍
■ लिख कर रख लो। 👍
*प्रणय प्रभात*
आब-ओ-हवा
आब-ओ-हवा
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
पेडों को काटकर वनों को उजाड़कर
पेडों को काटकर वनों को उजाड़कर
ruby kumari
दिलों में है शिकायत तो, शिकायत को कहो तौबा,
दिलों में है शिकायत तो, शिकायत को कहो तौबा,
Vishal babu (vishu)
जिंदगी मुझसे हिसाब मांगती है ,
जिंदगी मुझसे हिसाब मांगती है ,
Shyam Sundar Subramanian
"मन की संवेदनाएं: जीवन यात्रा का परिदृश्य"
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मोहब्बत का मेरी, उसने यूं भरोसा कर लिया।
मोहब्बत का मेरी, उसने यूं भरोसा कर लिया।
इ. प्रेम नवोदयन
आओ मिलकर नया साल मनाये*
आओ मिलकर नया साल मनाये*
Naushaba Suriya
"वो जिन्दगी"
Dr. Kishan tandon kranti
"कोशिशो के भी सपने होते हैं"
Ekta chitrangini
कविता कि प्रेम
कविता कि प्रेम
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
रवींद्र नाथ टैगोर
रवींद्र नाथ टैगोर
krishna waghmare , कवि,लेखक,पेंटर
सेंगोल और संसद
सेंगोल और संसद
Damini Narayan Singh
Everything happens for a reason. There are no coincidences.
Everything happens for a reason. There are no coincidences.
पूर्वार्थ
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
ये वक्त कुछ ठहर सा गया
ये वक्त कुछ ठहर सा गया
Ray's Gupta
दो रंगों में दिखती दुनिया
दो रंगों में दिखती दुनिया
कवि दीपक बवेजा
It always seems impossible until It's done
It always seems impossible until It's done
Naresh Kumar Jangir
लेती है मेरा इम्तिहान ,कैसे देखिए
लेती है मेरा इम्तिहान ,कैसे देखिए
Shweta Soni
चुप्पी!
चुप्पी!
कविता झा ‘गीत’
आप किससे प्यार करते हैं?
आप किससे प्यार करते हैं?
Otteri Selvakumar
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
*दो बूढ़े माँ बाप (नौ दोहे)*
*दो बूढ़े माँ बाप (नौ दोहे)*
Ravi Prakash
ଅନୁଶାସନ
ଅନୁଶାସନ
Bidyadhar Mantry
प्रिय
प्रिय
The_dk_poetry
Loading...