*”ग्रीष्म ऋतु”*
ग्रीष्म ऋतु
आम्र की डाली,
तरुवर की छांव,
ठंडी बयार।
????????
ग्रीष्म ऋतु ,
तपती है धरती,
लू का कहर।
????????
सुहानी भोर,
कोयलिया कूकती,
मौसम भींगा।
????????
प्रकृति देन,
महके उपवन,
सुहानी ऋतु।
????????
मन को भाती,
हरित वसुंधरा,
शुभ संदेश।
????????
जय श्री कृष्णा जय श्री राधेय