गुरु से बडा ना कोय🙏
गुरु से बडा ना कोय🙏
🌿🌿🌿👏👏🌿🌿
गुरु से बड़ा न कोई जग मे
इनके बिना मिलता न ज्ञान
गुरु महिमा जिसने समझा
हुए उनके जीवन बेड़ा पार
मजधार में फँसी डगमग नैया
कोई नहीं इसकी होती खेवैया
गुरु एक नाविक बनते जग
वही खींचतें करते कल्याण
निःस्वार्थ गुरु ज्ञानों का दाता
जीवन नैया पतवार बनकर
खेते खेते भंवर पार करते नैया
सुन्दर सपनो का संसार सजा
कर्मयोग से कर्मवीर बनाते
गुरु ही एक जन जगत में जो
शिष्य को पूर्णिमा चांद बनाते
फाड़ चीर तिमिर को ये भगा
जग प्रकाश पुंज रोशन करते
गुरु की वंदना जो नहीं करता
वो उपहास पात्र बन छीप जाते
धरती धरा पर अवतरित होकर
राम कृष्ण परमेश्वर भी सेवा
गुरु से ज्ञान शिक्षा दीक्षा ले
गुरु गरिमा स्थापित किए संसार
गुरु की वंदना करते जन अपार
गुरु बिना कुछ नहीं होता जो
गुरु करना चाहे वही होता है
गुरु की महिमा अपरंपार सोच
शिष्य याद स्मरण कर बारंबार
गुरु ज्ञान से विद्यार्थी वन विद्वान
पूजे जाते सर्वत्र सदा जग जहान
स्मरण कर गुरु जो करते काम
मनोकामना पूरी कर सफल हो
जग जीवन जीते निष्काम सभी
जन कहते गुरु से बड़ा न कोय
🌿🌷👏🙏♥️🌿🌿🌿🥀
तारकेश्वर प्रसाद तरूण