गुरु महिमा
गुरु ज्ञान भंडार है,
उसकी पूजा में संसार है, हाथ पकड़ ले जो कोई ,.
उसका बेड़ा पार है, गुरु ज्ञान भंडार हैं ! सत्य असत्य का भेद बताये, सही रास्ता जो दिखलाये, वही गुरु शिरोधार्य है।।
गुरु ज्ञान भंडार हैं ! राग द्वेष से दूर रहे जो ,
पाखंड क़भी न करता है, मुश्किल की हर घड़ी में , शिष्यों का दुःख हरता है, वैसे गुरु से हमको प्यार है .
गुरु ज्ञान भंडार हैं ! राजा हो रंक सभी गुरु को प्यारा है, भारत धर्म गुरु देश, सब देशों से न्यारा है, कहे गुरु आदर करना सीख लो,. यही धरम का सार है, गुरु ज्ञान भंडार हैं!
अंधकार से दूर करे जो ,प्रकाश की ओर ले जाता है, ऐसे ज्ञानी पुरुष ही, सच्चा गुरु कहलाता है, जो निकाल दे दलदल से हमको, उसकी महिमा अपरम्पार है,
गुरु ज्ञान भंडार हैं! कभी अपमान मत करना गुरु का, ईश्वर होता है नाराज, गुरु चाणक्य कृपा से , मौर्य ने किया कई वर्षों तक राज, जगमगा उठे जग हमारा, हम सब गुरु परिवार हैं,
गुरु ज्ञान भंडार है……
शिक्षक दिवस पर
साहिल का नमन
??????