Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Mar 2022 · 3 min read

गुरु महिमा

गुरु महिमा

निर्भीकता से सम्मान हमेशा बचती है।
पुलकित हर्षित भाव कथानक रचती है।
मृदुलवाण होकर जो कर्तव्य निभाए।
उनके वाणी में सदैव अमरत्व समाए।

जिनके पग तल मैंने स्वर्ग भी पाया है।
शीश उन्हीं के सम्मुख सदा झुकाया है।
डिगते डग को उनसे मिली ये ताकत है।
और डरे शब्दों को मिली हिमाकत है।

उन के चरणों की महिमा है अपरम्पार
उनके दिव्य शिखाओं पर सृष्टि का भार।
क्षण क्षण उनके ही मन में तो चलती है।
कण कण उनके ही सांसों में बहती है।

जिसने दिव्य शिखाआें में विध्वंस संभाला।
प्रेम उजागर करती है तुलसी की माला।
उनके पुण्य जनेऊ में अरमान बंधी है।
तैंतीस कोटि देवों की सम्मान बंधी है।

उनको देवों ने देवों से बढ़कर माना।
रणभूमि की रक्त सोखती जिनकी बाना।
एक गुरु जो क्रोधित हो तो परशुराम है।
उसी क्रोध की मर्यादा से त्राहिमाम है।

प्रलय गोद लेकर खुद का जो तन दहकाए।
स्वयं दधिचि अस्थि दान कर वज्र बनाए।
लाखों उपमा अलंकार जिससे आए।
शब्द शब्द को सघन शिल्पता भाव दिलाए।

वर्ण वर्ण में आतुरता है वरण करें।
और स्वप्न के शैलाबों को शरण करें।
गुरु के महिमा से चिंगारी अर्घ्य बने।
चंद्रगुप्त चाणक्य के पग तल सूर्य बने।

कल्पित भाव से ऊपर उठकर गुरु हुए।
जैसे मानो भूपर ईश्वर गुरु हुए।
परिवर्तन है सघन शाश्वत इस भू पर।
शब्द हुए परिवर्तित गुरु हुए टीचर।

कलयुग की काली नागिन ने दंश किया।
संस्कार का क्षरण किया विध्वंश किया।
पग छूना जब इस युग में अभिशाप हुआ।
शिक्षक होकर शिक्षक रहना पाप हुआ।

शिक्षा नैतिक हुई मगर शिक्षक का क्या?
पुण्य ज्ञान के प्रवर्तक रक्षक का क्या?
लोकतंत्र के गलियों में उन्माद नया।
शिक्षक डांट लगाए तो अवसाद नया।

सीएम पीएम की पदवी सब छोटी है?
पर लोकतंत्र की माया अदभुत खोटी है।
गुरु जो बोरे तम को तारे ज्योति को।
आज सड़क पर आए मुद्दा रोटी है।

लोकतंत्र मूर्खों का शासन है सुन लो।
और यहां नेता दुःशासन है सुन लो।
शिक्षा नीति न्याय गूंजती चित्कारें।
रोज बदलती है द्रौपदी की किरदारें।

यहां द्रौपदी शिक्षा बन अबला होकर।
मांग रही है गुरु कृष्ण सा परमेश्वर।
कविता लिखते लिखते मुझसे भूल हुई।
गुरु महिमा लिखकर तन स्थूल हुई।

एक कवि गुरु का महिमामंडन कर के।
कैसे याद न रखता अभिनंदन कर के।
जिस गुरु तत्व ने भारत को उद्धार किया।
लोकतंत्र ने उन गुरुओं को मार दिया।

संस्कार हैं क्षरित सभासद मौन रहे।
न्याय देखने को आतुर कब द्रोण रहे।
खुद का कृष्ण बनो मन में रण होने दो।
और स्वयं को ज्ञान बीज अब बोने दो।

इतना सोचा और उठाया कलमायुध।
सिर्फ़ युद्ध में साथी होता है आयुध।।
द्वंद पले मन में तो आखिर क्या करना?
खुद से करूं बगावत या फिर दूं धरना?

गुरु शब्द का अर्थ समुचित उपयोगी।
गुरु वही जो शिव शंकर सा हो योगी।
देवों में जो द्वंद कराए अमृत प्याला।
तब किसकी चाहत में होगी पेय विषाला।

भला कौन चाहेगा घायल हो शुष्मिणा।
और सगर मंथन से निकला विष पीना।
सबकी इच्छा कठिन परीक्षा से गुजरे।
वो महादेव जो विष पीने से ना सिहरे।

जो विषपान करे गंगा को भाल समेटे।
कौन दिवंगत होकर कंठन सर्प लपेटे।
चंद्र भाल पर खुद लाएगा आदियोगी।
गुरु वही जो शिव शंकर सा हो योगी।

©® दीपक झा रुद्रा

Language: Hindi
436 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
*निकला है चाँद द्वार मेरे*
*निकला है चाँद द्वार मेरे*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
बिटिया !
बिटिया !
Sangeeta Beniwal
कितना हराएगी ये जिंदगी मुझे।
कितना हराएगी ये जिंदगी मुझे।
Rj Anand Prajapati
तुम गर मुझे चाहती
तुम गर मुझे चाहती
Lekh Raj Chauhan
ग़ज़ल _ मुझे मालूम उल्फत भी बढ़ी तकरार से लेकिन ।
ग़ज़ल _ मुझे मालूम उल्फत भी बढ़ी तकरार से लेकिन ।
Neelofar Khan
माँ
माँ
Dr Archana Gupta
*बहती हुई नदी का पानी, क्षण-भर कब रुक पाया है (हिंदी गजल)*
*बहती हुई नदी का पानी, क्षण-भर कब रुक पाया है (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
प्रेम, अनंत है
प्रेम, अनंत है
हिमांशु Kulshrestha
दिलकश
दिलकश
Vandna Thakur
हो कहीं न कहीं ग़लत रहा है,
हो कहीं न कहीं ग़लत रहा है,
Ajit Kumar "Karn"
मोहब्बत में जीत कहां मिलती है,
मोहब्बत में जीत कहां मिलती है,
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
*......हसीन लम्हे....* .....
*......हसीन लम्हे....* .....
Naushaba Suriya
रुई-रुई से धागा बना
रुई-रुई से धागा बना
TARAN VERMA
"देह एक शीशी सदृश और आत्मा इत्र।
*प्रणय प्रभात*
*अज्ञानी की कलम*
*अज्ञानी की कलम*
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी
मुक्तक – शादी या बर्बादी
मुक्तक – शादी या बर्बादी
Sonam Puneet Dubey
तेरे बिछड़ने पर लिख रहा हूं ग़ज़ल की ये क़िताब,
तेरे बिछड़ने पर लिख रहा हूं ग़ज़ल की ये क़िताब,
Sahil Ahmad
दुखता बहुत है, जब कोई छोड़ के जाता है
दुखता बहुत है, जब कोई छोड़ के जाता है
Kumar lalit
सुहागन की अभिलाषा🙏
सुहागन की अभिलाषा🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
ఇదే నా భారత దేశం.
ఇదే నా భారత దేశం.
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
"बेखुदी "
Pushpraj Anant
"आज का दुर्योधन "
DrLakshman Jha Parimal
बीता कल ओझल हुआ,
बीता कल ओझल हुआ,
sushil sarna
दिन में रात
दिन में रात
MSW Sunil SainiCENA
तेरा साथ है कितना प्यारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
Mamta Rani
“कभी कभी ऐसा होता है….
“कभी कभी ऐसा होता है….
Neeraj kumar Soni
"दान"
Dr. Kishan tandon kranti
आजकल लोग बहुत निष्ठुर हो गए हैं,
आजकल लोग बहुत निष्ठुर हो गए हैं,
ओनिका सेतिया 'अनु '
यूँ हर एक चेहरे में मत ढूँढो तुम मुझको पूर्ण विद्रोही कलमकार
यूँ हर एक चेहरे में मत ढूँढो तुम मुझको पूर्ण विद्रोही कलमकार
पूर्वार्थ
वो हर खेल को शतरंज की तरह खेलते हैं,
वो हर खेल को शतरंज की तरह खेलते हैं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
Loading...