गुरुत्वाकर्षण
गुरुत्वाकर्षण नियम कहता है,
चीजें गिरने के बाद जमीन पर आती हैं,
यह नियम लागू नहीं होता,
आज के दौर के इंसानों पर,
क्योंकि आज का मानव,
जितना गिरता है ,
उतना ही ऊपर उठ जाता है,
बुजुर्गों ने दी थी नसीहत कभी,
आगे बढ़ने के लिए ,
गिरकर सम्भलना होता है,
पर आजकल आगे बढ़ने को,
बार-बार गिरना होता है,
और जो गिरना नहीं जानते,
छूट जाते हैं जीवन की दौड़ में पीछे कहीं।
वर्षा श्रीवास्तव”अनीद्या”