Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Feb 2024 · 4 min read

*गुरुग्राम में चयनित-स्थल विवाह (डेस्टिनेशन वेडिंग) 2,3,4 फर

गुरुग्राम में चयनित-स्थल विवाह (डेस्टिनेशन वेडिंग) 2,3,4 फरवरी 2024
🪴🍃🍃🍂🍃🍃🪴
हमारे चाचा जी डॉक्टर एस.के. अग्रवाल तथा चाची जी श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल के धेवते चिरंजीव कनव का विवाह आयुष्मति परिधि के साथ चार फरवरी 2024 को संपन्न हुआ। हमें भी सपरिवार विवाह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चाचा जी की सुपुत्री जूली तथा उनके पति पवन अग्रवाल जी काशीपुर (उत्तराखंड) के निवासी हैं। जबकि कन्या पक्ष कोलकाता के निवासी हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर गुरुग्राम (गुड़गांव) के द वेस्टिन सोहना रिजॉर्ट एंड स्पा का विवाह-स्थल के रूप में चयन हुआ। तीन दिवसीय डेस्टिनेशन-वेडिंग का कार्यक्रम अत्यंत आनंददायक रीति से संपन्न हुआ। वर पक्ष तथा कन्या पक्ष के सभी लोग एक साथ ठहरे थे। एक होटल ताज दमदमा भी था, जिसमें हम लोग तथा सहारनपुर से आई हुई हमारी सुधा बुआ जी तथा उनके परिवार सहित अन्य लोग ठहराए गए थे। यह एक प्रकार से पारिवारिक पिकनिक थी।
2 फरवरी को सगाई का कार्यक्रम रहा। 3 फरवरी को दिन निकलने के उपरांत हल्दी, भात तथा शाम को महिला संगीत का आयोजन रहा। 4 फरवरी को जयमाला (वरमाला) तथा फेरों का कार्यक्रम दिन में आयोजित किया गया। यह विवाह वास्तव में एक उत्सव के रूप में मनाया गया। हम तीन और चार फरवरी के कार्यक्रमों में रामपुर/ मुरादाबाद से दो कारों से चलकर शामिल हुए।

3 तारीख को दिन का पहला कार्यक्रम हल्दी का था। दूल्हे को हल्दी लगाई गई और पीले फूलों की बिखेर से वातावरण में सर्वत्र मानो वसंत ही छा गया। पीली साड़ियों से सजी-धजी स्त्रियों तथा पीले कुर्तों से सुसज्जित पुरुषों के सिर के ऊपर आकाश से गिरते हुए पीले फूलों की महक विवाह स्थल पर देवलोक की सृष्टि कर रही थी। सब लोग आनंद में डूबे हुए थे। मस्ती छाई थी। नृत्य के लिए पैर स्वयं ही थिरक रहे थे।

हल्दी के बाद भात का कार्यक्रम हुआ। इसमें हमारे चाचा जी के सुपुत्र डॉक्टर तुषार (इंग्लैंड निवासी) ने अपनी बहन जूली को चुॅंदरी ओढ़ाई। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि वर पक्ष के लोग एक तरफ खड़े थे तथा वर की ननिहाल के लोग अर्थात हम लोग दूसरी तरफ खड़े थे। परस्पर स्नेह में डूबी रस्मों के साथ-साथ दो-तीन दशक पुरानी रिश्तेदारी का माहौल फिर से ताजा हो रहा था।

दोपहर का भोज सोहना वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा में ही था। चारों तरफ पेड़-पौधे और हरियाली छाई हुई थी। इसी बीच हमारे पोते और पोती को एक मोर घास पर चलता हुआ दिखाई दे गया। बस फिर क्या था, दोनों बच्चे मोर को देखने के लिए उसकी तरफ भागे। करीब दो-तीन मिनट तक मोर सड़क पर चलता हुआ उन्हें दिखाई देता रहा। जब तक वह झाड़ियों में जाकर छुप नहीं गया, दोनों बच्चे उसे एकटक निहारते रहे। बच्चों को मोर देखने का यह प्रथम अनुभव था। वह रोमांचित थे। रिसोर्ट के प्राकृतिक वातावरण के मध्य ही मोर का चलते-फिरते दिखाई दे जाना संभव हो सका।

दोपहर भोज के बाद सब अपने-अपने कमरों में जाकर विश्राम करने लगे। हम भी ताज दमदमा रिजॉर्ट में चले गए।
शाम को करीब 5:30 बजे हमारे विश्राम-स्थल होटल पर ही चाय(हाई टी) का आयोजन था। जब हम लोग पहुंचे तो सुधा बुआ जी और उनका परिवार उपस्थित था। बेटे-बहू साथ में थे। पौत्र आकाश से भी बातें करने का खूब अवसर मिला। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। स्वभाव मधुर है। पारिवारिक संस्कृति का सद्प्रभाव तीसरी पीढ़ी पर भी साफ नजर आ रहा था।

शाम को आठ बजे हम लोग पुनः अपनी-अपनी कार से विवाह स्थल द वेस्टिन सोहना रिजॉर्ट एंड स्पा पर गए। वहॉं महिला संगीत का कार्यक्रम था।
कार्यक्रम की शुरुआत जूली और उनकी बेटी के सामूहिक नृत्य से हुई। अच्युतम केशवम् गीत के बोल थे। आध्यात्मिकता से ओतप्रोत इस गीत की सुंदर एवं मनोहारी प्रस्तुति देखकर हमें नीता अंबानी द्वारा अपने पुत्र के विवाह के अवसर पर प्रस्तुत किए गए नृत्य की देखी गई वीडियो का स्मरण हो आया । शालीन, सभ्य और सुसंस्कृत यह प्रस्तुति अपवाद रूप में ही किसी-किसी महिला संगीत में देखने को आती है। अन्य अनेक नृत्य हुए। दोनों पक्षों की ओर से एक से बढ़कर एक नृत्य का प्रस्तुतिकरण मनोहारी था। महिला संगीत के उपरांत रात्रिभोज हुआ। तत्पश्चात हमें वापस ताज दमदमा रिसोर्ट वापस लौटने में रात के करीब बारह बज गए।

अगले दिन सुबह हल्की बूॅंदाबॉंदी ने कार्यक्रम को थोड़ा परिवर्तित कर दिया। जयमाला के उपरांत होने वाले दोपहर भोज का आयोजन पहले खुले मैदान में रखा गया था। लेकिन बादलों के नर्तन ने इस कार्यक्रम को एक हॉल में आयोजित करने का रास्ता पकड़ लिया। दोपहर का भोज तो हॉल में ही संपन्न हुआ लेकिन बादलों की कृपा रही। मौसम खुला था। इसलिए खुली कार में दूल्हा और उसकी बहन बैठकर धूमधाम से बारात निकाल सके। बराती हमेशा की तरह पैदल चलते रहे। कोई व्यवधान नहीं आया।
अच्छा मौसम होने के कारण वरमाला (जयमाला) का कार्यक्रम भी खुले मैदान में हो सका। जयमाला के समय दो-ढाई सौ नर-नारी हर्ष-ध्वनि करने के लिए उपस्थित थे।
जयमाल के उपरांत फेरों का कार्यक्रम था। फेरों के समय दो-चार बूॅंदों ने एक प्रकार से आसमान से नाममात्र को पवित्र जल का छिड़काव अवश्य किया, अन्यथा वर्षा का व्यवधान अनुपस्थित ही रहा।

कुछ बाराती हवाई जहाज से आए थे। उन्हें हवाई अड्डे के निकट ही एयरोसिटी होटल में ठहराया गया था। विवाह में भाग लेने के लिए अलग-अलग शहरों से बल्कि कहना चाहिए कि अलग-अलग प्रांतों से आए हुए दोनों पक्षों के संबंधियों और मित्रों ने बढ़िया पिकनिक मनाई। डेस्टिनेशन वेडिंग का यही तो आनंद है।

विवाह में वेडिंग प्लानर की भी भूमिका रही। वेडिंग प्लानर ने विवाह में आने वाले सभी व्यक्तियों से संपर्क करते हुए उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखा। समय-समय पर सब प्रकार की सूचनाऍं दीं और कार्यक्रम को निश्चित समय के साथ-साथ सुनियोजित ढंग से संपन्न कराने में बड़ी भूमिका निभाई।
विवाह-कार्यक्रमों में एक महिला संचालक की भूमिका की भी अनदेखी नहीं की जा सकती। कुशल संचालिका अवसर के अनुरूप कार्यक्रमों के बारे में परिचय देने में दक्ष थीं। अवसर के अनुरूप ही संचालिका महोदय द्वारा लोकगीत भी प्रस्तुत किए गए।
——————
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451

179 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

Farishte
Farishte
Sanjay ' शून्य'
‘ विरोधरस ‘---11. || विरोध-रस का आलंबनगत संचारी भाव || +रमेशराज
‘ विरोधरस ‘---11. || विरोध-रस का आलंबनगत संचारी भाव || +रमेशराज
कवि रमेशराज
- कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊ -
- कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊ -
bharat gehlot
हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
श्याम हमारा हाथ थाम कर भजन अरविंद भारद्वाज
श्याम हमारा हाथ थाम कर भजन अरविंद भारद्वाज
अरविंद भारद्वाज
करगिल के वीर
करगिल के वीर
Shaily
फ़ासला बे'सबब नहीं आया ,
फ़ासला बे'सबब नहीं आया ,
Dr fauzia Naseem shad
बचपन रोता-मुसकाता है
बचपन रोता-मुसकाता है
कुमार अविनाश 'केसर'
आदमी
आदमी
Dr. Bharati Varma Bourai
प्रेम में अहम् नहीं,
प्रेम में अहम् नहीं,
लक्ष्मी सिंह
सर्दियों की धूप
सर्दियों की धूप
Vandna Thakur
कड़वा बोलने वालो से सहद नहीं बिकता
कड़वा बोलने वालो से सहद नहीं बिकता
Ranjeet kumar patre
फ़ना से मिल गये वीरानियों से मिल गये हैं
फ़ना से मिल गये वीरानियों से मिल गये हैं
Rituraj shivem verma
दुर्लभ हुईं सात्विक विचारों की श्रृंखला
दुर्लभ हुईं सात्विक विचारों की श्रृंखला
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
खवाब
खवाब
Swami Ganganiya
वर्तमान परिस्थिति - एक चिंतन
वर्तमान परिस्थिति - एक चिंतन
Shyam Sundar Subramanian
पराया
पराया
Mansi Kadam
आगाज़
आगाज़
Vivek saswat Shukla
मन के घाव
मन के घाव
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
प्रीतम के ख़ूबसूरत दोहे
प्रीतम के ख़ूबसूरत दोहे
आर.एस. 'प्रीतम'
मासुमियत - बेटी हूँ मैं।
मासुमियत - बेटी हूँ मैं।
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
बिन बोले सुन पाता कौन?
बिन बोले सुन पाता कौन?
AJAY AMITABH SUMAN
4441.*पूर्णिका*
4441.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
आप अपनी नज़र फेर ले ,मुझे गम नहीं ना मलाल है !
आप अपनी नज़र फेर ले ,मुझे गम नहीं ना मलाल है !
DrLakshman Jha Parimal
सत्य बोलना,
सत्य बोलना,
Buddha Prakash
*बगिया जोखीराम का प्राचीन शिवालय*
*बगिया जोखीराम का प्राचीन शिवालय*
Ravi Prakash
वंश चलाने वाला बेटा
वंश चलाने वाला बेटा
Shweta Soni
"ये जिन्दगी"
Dr. Kishan tandon kranti
सस्ते नशे सी चढ़ी थी तेरी खुमारी।
सस्ते नशे सी चढ़ी थी तेरी खुमारी।
Rj Anand Prajapati
भीगी फिर थीं भारी रतियाॅं!
भीगी फिर थीं भारी रतियाॅं!
Rashmi Sanjay
Loading...