Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Feb 2024 · 4 min read

*गुरुग्राम में चयनित-स्थल विवाह (डेस्टिनेशन वेडिंग) 2,3,4 फर

गुरुग्राम में चयनित-स्थल विवाह (डेस्टिनेशन वेडिंग) 2,3,4 फरवरी 2024
🪴🍃🍃🍂🍃🍃🪴
हमारे चाचा जी डॉक्टर एस.के. अग्रवाल तथा चाची जी श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल के धेवते चिरंजीव कनव का विवाह आयुष्मति परिधि के साथ चार फरवरी 2024 को संपन्न हुआ। हमें भी सपरिवार विवाह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चाचा जी की सुपुत्री जूली तथा उनके पति पवन अग्रवाल जी काशीपुर (उत्तराखंड) के निवासी हैं। जबकि कन्या पक्ष कोलकाता के निवासी हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर गुरुग्राम (गुड़गांव) के द वेस्टिन सोहना रिजॉर्ट एंड स्पा का विवाह-स्थल के रूप में चयन हुआ। तीन दिवसीय डेस्टिनेशन-वेडिंग का कार्यक्रम अत्यंत आनंददायक रीति से संपन्न हुआ। वर पक्ष तथा कन्या पक्ष के सभी लोग एक साथ ठहरे थे। एक होटल ताज दमदमा भी था, जिसमें हम लोग तथा सहारनपुर से आई हुई हमारी सुधा बुआ जी तथा उनके परिवार सहित अन्य लोग ठहराए गए थे। यह एक प्रकार से पारिवारिक पिकनिक थी।
2 फरवरी को सगाई का कार्यक्रम रहा। 3 फरवरी को दिन निकलने के उपरांत हल्दी, भात तथा शाम को महिला संगीत का आयोजन रहा। 4 फरवरी को जयमाला (वरमाला) तथा फेरों का कार्यक्रम दिन में आयोजित किया गया। यह विवाह वास्तव में एक उत्सव के रूप में मनाया गया। हम तीन और चार फरवरी के कार्यक्रमों में रामपुर/ मुरादाबाद से दो कारों से चलकर शामिल हुए।

3 तारीख को दिन का पहला कार्यक्रम हल्दी का था। दूल्हे को हल्दी लगाई गई और पीले फूलों की बिखेर से वातावरण में सर्वत्र मानो वसंत ही छा गया। पीली साड़ियों से सजी-धजी स्त्रियों तथा पीले कुर्तों से सुसज्जित पुरुषों के सिर के ऊपर आकाश से गिरते हुए पीले फूलों की महक विवाह स्थल पर देवलोक की सृष्टि कर रही थी। सब लोग आनंद में डूबे हुए थे। मस्ती छाई थी। नृत्य के लिए पैर स्वयं ही थिरक रहे थे।

हल्दी के बाद भात का कार्यक्रम हुआ। इसमें हमारे चाचा जी के सुपुत्र डॉक्टर तुषार (इंग्लैंड निवासी) ने अपनी बहन जूली को चुॅंदरी ओढ़ाई। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि वर पक्ष के लोग एक तरफ खड़े थे तथा वर की ननिहाल के लोग अर्थात हम लोग दूसरी तरफ खड़े थे। परस्पर स्नेह में डूबी रस्मों के साथ-साथ दो-तीन दशक पुरानी रिश्तेदारी का माहौल फिर से ताजा हो रहा था।

दोपहर का भोज सोहना वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा में ही था। चारों तरफ पेड़-पौधे और हरियाली छाई हुई थी। इसी बीच हमारे पोते और पोती को एक मोर घास पर चलता हुआ दिखाई दे गया। बस फिर क्या था, दोनों बच्चे मोर को देखने के लिए उसकी तरफ भागे। करीब दो-तीन मिनट तक मोर सड़क पर चलता हुआ उन्हें दिखाई देता रहा। जब तक वह झाड़ियों में जाकर छुप नहीं गया, दोनों बच्चे उसे एकटक निहारते रहे। बच्चों को मोर देखने का यह प्रथम अनुभव था। वह रोमांचित थे। रिसोर्ट के प्राकृतिक वातावरण के मध्य ही मोर का चलते-फिरते दिखाई दे जाना संभव हो सका।

दोपहर भोज के बाद सब अपने-अपने कमरों में जाकर विश्राम करने लगे। हम भी ताज दमदमा रिजॉर्ट में चले गए।
शाम को करीब 5:30 बजे हमारे विश्राम-स्थल होटल पर ही चाय(हाई टी) का आयोजन था। जब हम लोग पहुंचे तो सुधा बुआ जी और उनका परिवार उपस्थित था। बेटे-बहू साथ में थे। पौत्र आकाश से भी बातें करने का खूब अवसर मिला। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। स्वभाव मधुर है। पारिवारिक संस्कृति का सद्प्रभाव तीसरी पीढ़ी पर भी साफ नजर आ रहा था।

शाम को आठ बजे हम लोग पुनः अपनी-अपनी कार से विवाह स्थल द वेस्टिन सोहना रिजॉर्ट एंड स्पा पर गए। वहॉं महिला संगीत का कार्यक्रम था।
कार्यक्रम की शुरुआत जूली और उनकी बेटी के सामूहिक नृत्य से हुई। अच्युतम केशवम् गीत के बोल थे। आध्यात्मिकता से ओतप्रोत इस गीत की सुंदर एवं मनोहारी प्रस्तुति देखकर हमें नीता अंबानी द्वारा अपने पुत्र के विवाह के अवसर पर प्रस्तुत किए गए नृत्य की देखी गई वीडियो का स्मरण हो आया । शालीन, सभ्य और सुसंस्कृत यह प्रस्तुति अपवाद रूप में ही किसी-किसी महिला संगीत में देखने को आती है। अन्य अनेक नृत्य हुए। दोनों पक्षों की ओर से एक से बढ़कर एक नृत्य का प्रस्तुतिकरण मनोहारी था। महिला संगीत के उपरांत रात्रिभोज हुआ। तत्पश्चात हमें वापस ताज दमदमा रिसोर्ट वापस लौटने में रात के करीब बारह बज गए।

अगले दिन सुबह हल्की बूॅंदाबॉंदी ने कार्यक्रम को थोड़ा परिवर्तित कर दिया। जयमाला के उपरांत होने वाले दोपहर भोज का आयोजन पहले खुले मैदान में रखा गया था। लेकिन बादलों के नर्तन ने इस कार्यक्रम को एक हॉल में आयोजित करने का रास्ता पकड़ लिया। दोपहर का भोज तो हॉल में ही संपन्न हुआ लेकिन बादलों की कृपा रही। मौसम खुला था। इसलिए खुली कार में दूल्हा और उसकी बहन बैठकर धूमधाम से बारात निकाल सके। बराती हमेशा की तरह पैदल चलते रहे। कोई व्यवधान नहीं आया।
अच्छा मौसम होने के कारण वरमाला (जयमाला) का कार्यक्रम भी खुले मैदान में हो सका। जयमाला के समय दो-ढाई सौ नर-नारी हर्ष-ध्वनि करने के लिए उपस्थित थे।
जयमाल के उपरांत फेरों का कार्यक्रम था। फेरों के समय दो-चार बूॅंदों ने एक प्रकार से आसमान से नाममात्र को पवित्र जल का छिड़काव अवश्य किया, अन्यथा वर्षा का व्यवधान अनुपस्थित ही रहा।

कुछ बाराती हवाई जहाज से आए थे। उन्हें हवाई अड्डे के निकट ही एयरोसिटी होटल में ठहराया गया था। विवाह में भाग लेने के लिए अलग-अलग शहरों से बल्कि कहना चाहिए कि अलग-अलग प्रांतों से आए हुए दोनों पक्षों के संबंधियों और मित्रों ने बढ़िया पिकनिक मनाई। डेस्टिनेशन वेडिंग का यही तो आनंद है।

विवाह में वेडिंग प्लानर की भी भूमिका रही। वेडिंग प्लानर ने विवाह में आने वाले सभी व्यक्तियों से संपर्क करते हुए उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखा। समय-समय पर सब प्रकार की सूचनाऍं दीं और कार्यक्रम को निश्चित समय के साथ-साथ सुनियोजित ढंग से संपन्न कराने में बड़ी भूमिका निभाई।
विवाह-कार्यक्रमों में एक महिला संचालक की भूमिका की भी अनदेखी नहीं की जा सकती। कुशल संचालिका अवसर के अनुरूप कार्यक्रमों के बारे में परिचय देने में दक्ष थीं। अवसर के अनुरूप ही संचालिका महोदय द्वारा लोकगीत भी प्रस्तुत किए गए।
——————
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451

172 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
इतनी धूल और सीमेंट है शहरों की हवाओं में आजकल
इतनी धूल और सीमेंट है शहरों की हवाओं में आजकल
शेखर सिंह
पुरवाई
पुरवाई
Seema Garg
मैं रूठ जाता हूँ खुद से, उससे, सबसे
मैं रूठ जाता हूँ खुद से, उससे, सबसे
सिद्धार्थ गोरखपुरी
वो एक संगीत प्रेमी बन गया,
वो एक संगीत प्रेमी बन गया,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
आगमन उस परलोक से भी
आगमन उस परलोक से भी
©️ दामिनी नारायण सिंह
अवसर तलाश करते हैं
अवसर तलाश करते हैं
अरशद रसूल बदायूंनी
पहले नाराज़ किया फिर वो मनाने आए।
पहले नाराज़ किया फिर वो मनाने आए।
सत्य कुमार प्रेमी
स्मृति ओहिना हियमे-- विद्यानन्द सिंह
स्मृति ओहिना हियमे-- विद्यानन्द सिंह
श्रीहर्ष आचार्य
किसी पत्थर की मूरत से आप प्यार करें, यह वाजिब है, मगर, किसी
किसी पत्थर की मूरत से आप प्यार करें, यह वाजिब है, मगर, किसी
Dr MusafiR BaithA
जिंदगी
जिंदगी
विजय कुमार अग्रवाल
कुपमंडुक
कुपमंडुक
Rajeev Dutta
निरुद्देश्य जीवन भी कोई जीवन होता है ।
निरुद्देश्य जीवन भी कोई जीवन होता है ।
ओनिका सेतिया 'अनु '
मुसीबत
मुसीबत
Shyam Sundar Subramanian
मु
मु
*प्रणय*
रामचंद्र झल्ला
रामचंद्र झल्ला
Shashi Mahajan
बस अणु भर मैं बस एक अणु भर
बस अणु भर मैं बस एक अणु भर
Atul "Krishn"
अकेलापन
अकेलापन
Neeraj Agarwal
लगाकर तू दिल किसी से
लगाकर तू दिल किसी से
gurudeenverma198
बाबासाहेब 'अंबेडकर '
बाबासाहेब 'अंबेडकर '
Buddha Prakash
*बेचारी जर्सी 【कुंडलिया】*
*बेचारी जर्सी 【कुंडलिया】*
Ravi Prakash
बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो
बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो
पूर्वार्थ
आज सुरक्षित नही बेटियाँ, अत्याचार जारी है।
आज सुरक्षित नही बेटियाँ, अत्याचार जारी है।
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
जिंदगी तो धोखा है आज नहीं तो कल साथ छोड़ जाएगा ll
जिंदगी तो धोखा है आज नहीं तो कल साथ छोड़ जाएगा ll
Ranjeet kumar patre
"चार चाँद"
Dr. Kishan tandon kranti
3140.*पूर्णिका*
3140.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
रोशन है अगर जिंदगी सब पास होते हैं
रोशन है अगर जिंदगी सब पास होते हैं
VINOD CHAUHAN
*साम वेदना*
*साम वेदना*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
उल्लास
उल्लास
Pt. Brajesh Kumar Nayak
लोगों के रिश्तों में अक्सर
लोगों के रिश्तों में अक्सर "मतलब" का वजन बहुत ज्यादा होता है
Jogendar singh
लग रहा है बिछा है सूरज... यूँ
लग रहा है बिछा है सूरज... यूँ
Shweta Soni
Loading...