गुंजाइश
संघर्षों में भी हँसने की
गुंजाइश तो रहती है
बीहड़ वन में भी बसने की
गुंजाइश तो रहती है
अपने बड़े हौसलों से
जो ज्वाला ताप रहे हैं
जोश कदम में भरकर
सारी भू को नाप रहे हैं
इनके सपने सच होने की
गुंजाइश तो रहती है
अगम सिंधु में लेकर कश्ती
उद्यम करते लोग
तूफानों से टक्कर लेने
का दम भरते लोग
इनके पार उतर सकने की
गुंजाइश तो रहती है