*गीत*
गीत
————–
मातृ-भूमि की रक्षा करना
यह कर्तव्य हमारा है
जन-जन के अधिकार सुरक्षित
संविधान की धारा है
जब कोई खतरा तुम देखो,
जान हथेली पर लेना
दुश्मन बचकर निकल न पाए,
दुर्गति उसकी कर देना
शहीद हो गए देश प्रेम में,
उनमें नाम तुम्हारा है
मातृभूमि की रक्षा करना
यह कर्तव्य हमारा है
चीनी सीमा में घुसकर के दुश्मन मार गिराना है
विश्व विजय पाकर लौटो तुम
भारत ध्वज फहराना है
आगे कदम बढ़ाते जाओ
अब दूर नहीं किनारा है
मातृभूमि की रक्षा करना
यह कर्तव्य हमारा है
नमन करो उन वीरों को तुम
जिसने दी आजादी है
हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गँवा दी है
मिलजुल कर हम सबको रहना
दुश्मन ने ललकारा है
मातृभूमि की रक्षा करना
यह कर्तव्य हमारा है
__🖋पूनम गुप्ता
कायमगंज(फर्रुखाबाद)
🍂🍃🍂