गीतिका :- हमें सताने वाले
(आधार-सार छंद 16- 12 यति और पदांत चौकल
#गीतिका-समांत -आने,पदांत वाले )
##
गीतिका :- हमें बताने वाले
जुड़े हुए हैं पास हमारे,आज रुलाने वाले।
नहीं चूकते अवसर पाकर,हमें सताने वाले।।
कातिल होकर काबिल बनते,जिनने हमको घेरा।
हर घटना की पहले से ही,खबर छपाने वाले।।
एक खोजता मिलें हजारों,पास रखूँ मैं किसको।
एक परीक्षा में सब निकलें,गाल बजाने वाले।।
दमखम की सब बातें करते, आगे-आगे चलते।
समय देखकर पीछे होते,सभी बहाने वाले।।
जरा तरक्की हमने कर ली,उनको पड़े फफोले
मिलजुल कर सब आगे आए,मुझे हराने वाले।
जिनको हमने ज्ञानी समझा,पोल खुली जब उनकी।
ठग निकले सब इस दुनिया में,मूर्ख बनाने वाले।।
#राना उनको सदा बुलाता,जिन पर रहा भरोसा।
दूर दोस्त अब जाते दिखते,हमें हँसाने वाले।।
***
✍️ #राजीव_नामदेव”#राना_लिधौरी”
संपादक “#आकांक्षा” पत्रिका
संपादक-‘#अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र.#लेखक_संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष #वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com