” गिलहरी की कहानी “
?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️
आओ बच्चों तुम्हें सुनाए ,
एक गिलहरी की कहानी ।
भूरे रंग की थी गिलहरी रानी ,
हमेशा करती रहती कूदा – फानी ,
कुतर – कुतर कर दाना खाती ,
लंबी – मोटी पूंछ को हिलाती ।
क्हूक – क्हूक कर गाना गाती ,
हमें देख फुर्र पेड़ पर चढ़ जाती ।
दोनों हाथों को ऊपर उठाती ,
दोनों पैरों पर खड़ी हो जाती ।
बच्चों ये है गिलहरी रानी की कहानी ,
ये सुनी तुमने ज्योति की जुबानी ।
?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली